बरबीघा पुलिस की बड़ी कार्रवाई..भारी मात्रा में लावारिस गाड़ी से विदेशी शराब किया बरामद

Please Share On

Barbigha:-लावारिस अवस्था में सड़क किनारे खड़ी एक टाटा सुमो गाड़ी से बरबीघा पुलिस ने शुक्रवार की अहले सुबह भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद करने में सफलता पाई है.पुलिस ने यह शराब सामस गाँव के मोड के पास से बरामद किया है.इस संबंध में बरबीघा थाना अध्यक्ष सुनील दत्त ने बताया कि बरबीघा थाना पुलिस रात्रि 4 बजे एक गांव में छापेमारी करके वापस थाने लौट रही थी.

लौटने के क्रम में सामस गांव के मोड पर सड़क किनारे खड़ी एक सूमो विकटा(गाड़ी संख्या- BR 01PD-2653) पर पुलिस की नजर पड़ी. पहले पुलिस ने गाड़ी मालिक का खोजबीन किया लेकिन कुछ अता-पता नहीं चला. इसके बाद गाड़ी की तलाशी लेने पर उसमें भारी मात्रा में विदेशी शराब रखा हुआ पाया गया. बरबीघा पुलिस ने तुरंत गाड़ी को जप्त कर थाने लेकर चली गई.



थाना अध्यक्ष ने बताया कि गाड़ी के अंदर इंपीरियल ब्लू कंपनी का 375 एमएल का 232 बोतल इसी कंपनी का 750 एमएल का 106 बोतल यानी कि कल 338 बोतल में 166 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया. उन्होंने बताया कि इस संबंध में पुलिस ने एक प्राथमिक की दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दिया है.

Please Share On