
Barbigha:-भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के द्वारा विभिन्न मांगों को लेकर शुक्रवार को बरबीघा प्रखंड और अंचल कार्यालय पर जमकर प्रदर्शन किया गया.पार्टी के अंचल सचिव धर्मराज कुमार की अगुवाई में सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने बीडियो और सीईओ के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए भ्रष्टाचार को लेकर जमकर नारेबाजी भी किया. प्रदर्शन को लेकर धर्मराज कुमार ने बताया कि भ्रष्टाचार को लेकर आज पूरे बिहार के प्रखंड पर पार्टी का प्रदर्शन हो रहा है.

उन्होंने कहा कि बरबीघा प्रखंड और अंचल कार्यालय के किसी भी विभाग में बिना घूस दिए हुए आम जनता का काम नहीं होता है. उन्होंने अनचाधिकारी पर निशाना साधते हुए कहा कि गलत तरीके से जमाबंदी कायम करना, मोटेशन के लिए गरीबों से भी पैसा लेना आदि गलत कार्य उनकी आदत में शुमार हो चुका है.अंचल कार्यालय पूरी तरह से दलालों के चंगुल में फंस चुका है.इसके अलावा बरबीघा को अकाल क्षेत्र घोषित करना, नल जल योजना दुरुस्त करना,परचाधारियों को जमीन पर दखल कब्जा दिलाना,भूमिहीनों को 5 डिसमिल जमीन मुहैया कराना, उचित दर पर पर्याप्त बिजली उपलब्ध कराना,60 वर्ष पूरे कर चुके बुजुर्गों को वृद्धा पेंशन उपलब्ध कराना, अंचल और प्रखंड कार्यालय को बिचौलियों और दलालों से मुक्त करवाना सहित अन्य मांगों को लेकर भी यह प्रदर्शन किया गया है.


यही नहीं पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने चेतावनी दी कि अगर जल्दी हमारी मांगों को पूरा नहीं किया गया तो हम लोग जनता के सहयोग से प्रखंड और अंचल कार्यालय में तालाबंदी करके विरोध प्रदर्शन करेंगे.वहीं वरिष्ठ नेता केदार राम ने कहा कि भले ही हमने सरकार को समर्थन दे रखा है, लेकिन भ्रष्टाचार भी किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी.भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी हमेशा जनता के हितों की लड़ाई लड़ती आई है.यह लड़ाई सड़क से सदन तक लगातार जारी रहेगा. इस मौके पर चेवाड़ा के अंचल सचिव गुलेश्वर यादव शेखपुरा के निधिश गोलू,पवित्र पासवान सहित काफी संख्या में लोगों उपस्थित रहे
