Barbigha:- जुगाड़ वहां की सवारी लोगों के लिए अक्सर जानलेवा साबित हो रही है.जिले भर में ऐसे सैकड़ो वाहन बिना निबंधन के बिना किसी नियम कानून के चलाए जा रहे हैं.शुक्रवार को भी जिले के घाट कुसुम्भा प्रखंड क्षेत्र के सहारा बटोरा मार्ग में एक जुगाड़ वाहन अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गया.
इस घटना में दो लोग बुरी तरह जख्मी हो गए. घटना के बाद दोनों को इलाज के लिए शेखपुरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों की स्थिति को गंभीर देखते हुए पावापुरी रेफर कर दिया गया.घायलो की पहचान शेखपुरा नगर क्षेत्र के बुधौली मोहल्ले के अंबेडकर नगर निवासी चंदन लहेरी और उसके मित्र राहुल कुमार के रूप में की गई है.
दोनों जुगाड़ वाहन से शेखपुरा लौट रहे थे, इसी दौरान यह हादसा हो गया.घटना में दोनों की स्थिति काफी गंभीर बनी हुई है.घटना की जानकारी मिलने के बाद सदर अस्पताल में परिजनों की भीड़ लग गई.