बरबीघा के डिवाइन लाइट पब्लिक स्कूल में रविवार को होगा भारोत्तोलन प्रतियोगिता का आयोजन..क्षेत्र के सभी युवाओं को मिलेगा मौका

Please Share On

Barbigha:- 24 सितंबर यानी रविवार को बरबीघा के प्रसिद्ध शिक्षण संस्थान डिवाइन लाइट पब्लिक स्कूल में जिला स्तरीय भारोत्तोलन प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा. इसके लिए विद्यालय स्तर पर पूरी तैयारी कर ली गई है.इस संबंध में विद्यालय के प्राचार्य सुधांशु शेखर ने बताया कि शेखपुरा जिला भारोत्तोलन संघ के तत्वाधान में प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा.

संघ के जिला सचिव राजीव कुमार के द्वारा गुरुवार को ही इस संबंध में विद्यालय को भी सूचित किया गया था.जारी किए गए पत्र के अनुसार इस प्रतियोगिता में यूथ बालक बालिका के अलावा जूनियर बालक बालिका एवं सीनियर बालक बालिका वर्ग के सभी कैटिगरी की प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी. प्रतियोगिता की शुरुआत सुबह 8:00 बजे से किया जाएगा.इस प्रतियोगिता में किसी भी निजी या सरकारी विद्यालय के विद्यार्थी के साथ-साथ अन्य युवा भी भाग ले सकते हैं.



प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए तय समय पर डिवाइन लाइट पब्लिक स्कूल पहुंचकर उन्हें रजिस्ट्रेशन करवाना होगा. प्रतियोगिता में भाग लेने वाले युवाओं का रजिस्ट्रेशन बिल्कुल निशुल्क किया जाएगा.संघ के सचिव राजीव कुमार ने बताया कि प्रतियोगिता आयोजन करने का उद्देश्य युवाओं में भारोत्तोलन के प्रति लगाव पैदा करना है

Please Share On