Barbigha:-बिहार स्टेट वेटलिफ्टिंग एसोसिएशन एवम शेखपुरा जिला वेटलिफ्टिंग एसोसिएशन के तत्वावधान में जिला स्तरीय वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप-2023 का आयोजन बरबीघा स्थित डिवाइन लाइट पब्लिक स्कूल के खेल परिसर में किया गया.जिसमें जिले भर से पहुंचे बच्चों एवम युवाओं ने अपनी प्रतिभा दिखाई.शेखपुरा जिला वेटलिफ्टिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष राजीव कुमार, डिवाइन लाइट पब्लिक स्कूल के प्राचार्य सुधांशु शेखर, वेटलिफ्टिंग के नेशनल कोच रॉकी, खेल प्रशिक्षक पवन कुमार, रोहित कुमार, स्पर्श कुमार एवम मयंक कुमार ने संयुक्त रूप से फीता काटकर इस कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया.
रविवार को दिन भर चली इस प्रतियोगिता में लगभग दो सौ बालक एवम बालिका वर्ग के प्रतिभागियों ने अपने अपने हुनर दिखाए. बालिका वर्ग में 40 किलो कैटेगरी में हेमा कुमारी ने 30 किलो भार उठाया जबकि 45 किलो केटेगरी में अमृता रंजन ने 35 किलो एवम 65 किलो कैटेगरी में सुहानी कुमारी ने 45 किलो भार उठाया.बालक वर्ग में 49 किलो वर्ग में हरिशरण एवम प्रिशु ने 80 किलो भार उठाया जबकि 67 किलो वर्ग में प्रियांशु शंकर एवम निखिल रंजन ने 95 किलो भार उठाया. 73 किलो वर्ग में शशि राज ने 95 किलो, जबकि 77 किलो वर्ग में ऋषि राज ने 110 किलो भार उठाकर गोल्ड मैडल पर कब्जा जमाया.
सभी विजेता प्रतिभागियों को मैडल व सर्टिफिकेट प्रदान किया गया. जिला अध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया कि जिला स्तर पर आज की इस प्रतियोगिता में चयनित बालिका एवम बालक प्रतिभागी क्रमशः नवादा एवम मोतिहारी में नवंबर में होने वाली राज्य-स्तरीय चैंपियनशिप में हिस्सा लेंगे.
कार्यक्रम के समापन पर अतिथियों अध्यक्ष राजीव कुमार एवम कोच रॉकी को डिवाइन लाइट के प्राचार्य सुधांशु शेखर एवम विद्यालय के खेल प्रशिक्षक पवन कुमार-रोहित कुमार द्वारा सम्मानित किया गया.