Barbigha:-फल खरीदने के लिए बरबीघा नगर क्षेत्र के थाना चौक पहुंचे एक युवक का मोबाइल चोरी हो गया. मामले को लेकर बरबीघा थाना में अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया गया है.पीड़ित युवक की पहचान नालंदा जिला के सारे थाना क्षेत्र अंतर्गत मुर्गियां चक गांव निवासी बिरंचि यादव के पुत्र संतोष कुमार के रूप में किया गया है.
पीड़ित ने बताया कि वह फल दुकान पर फल खरीद रहा था.फल खरीदने के बाद काउंटर पर मोबाइल रखकर फल को थैला में रखने लगा.इसी दौरान किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा चुपके से उसका मोबाइल चोरी कर लिया गया.पीड़ित युवक में फल दुकानदार के स्टाफ पर मोबाइल चोरी करने की शंका जाहिर की है.
हालांकि फल दुकानदार द्वारा इस मामले में किसी प्रकार का कोई मदद नहीं करने के बाद थाने में आवेदन दिया गया. थाना अध्यक्ष ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी.