डॉ पूनम शर्मा की पहल पर बरबीघा गौशाला का होगा जिन्नौद्धार..एनएफएल के सीएसआर फंड से मिला 16 लाख का योगदान

Please Share On

Barbigha:-भाजपा की वरिष्ठ प्रदेश नेत्री तथा नेशनल फर्टिलाइजर लिमिटेड की स्वतंत्र निर्देशिका डॉ पूनम शर्मा के पहल पर बरबीघा के गौशाला का जीर्णोद्धार होगा. नेशनल फर्टिलाइजर लिमिटेड के सीएसआर फंड से उन्होंने लगभग 16 लख रुपए की स्वीकृति गौशाला के लिए दिलवाई है. इस राशि से गौशाला के चार दिवारी का निर्माण होने के साथ-साथ मरम्मत का कार्य किया जाएगा.

इस संबंध में डॉक्टर पूनम शर्मा ने बताया कि कुछ महीने पहले गौशाला समिति से जुड़े सदस्यों की आग्रह पर गौशाला पहुंचे थे. समिति के लोगों ने गौशाला के जीर्णोद्धार हेतु मदद करने की आग्रह की थी.मांग पर संज्ञान लेते हुए डॉक्टर पूनम शर्मा ने नेशनल फर्टिलाइजर लिमिटेड के बैठक में प्रस्ताव पारित करके गौशाला के जीर्णोद्धार में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. इस संबंध में गौशाला के सचिव धर्मेंद्र कुमार सदस्य राजीव कुमार, मनीष कुमार, कमलेश कुमार, सुबोध कुमार इत्यादि ने डॉक्टर पूनम शर्मा का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके प्रयास से कुछ महीनो में बरबीघा गौशाला की दशा और दिशा पूरी तरह से बदल जाएगी.



शनिवार को सीएसआर फंड के पदाधिकारी द्वारा गौशाला का निरीक्षण भी कर लिया गया है.जल्द ही रिपोर्ट सबमिट करने के बाद निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा.गौशाला समिति से जुड़े सभी सदस्यों ने डॉ पूनम शर्मा के इस प्रयास की काफी सराहना की है. लोगों ने कहा कि गौ माता डॉक्टर पूनम शर्मा को और तरक्की दे ताकि वे क्षेत्र और जनता की विकास में हमेशा समर्पित रहे.

बताते चले कि से पहले सीएसआर फंड से डॉक्टर पूनम शर्मा ने तैलिक बालिका हाई स्कूल में 23 लाख की लागत से बनने वाले कंप्यूटर लैब का भी आधारशिला रखा है. वही 10-10 लाख की लागत से मध्य विद्यालय कोइरीबीघा और माउर गांव के मध्य विद्यालय में आधुनिक कंप्यूटर लैब और शौचालय का निर्माण किया जा चुका है. डॉ पूनम शर्मा ने बताया कि वे क्षेत्र के विकास में हर संभव प्रयास हमेशा करती रहेंगे

Please Share On