Barbigha:-वरिष्ठ नागरिक संघ का जिला स्तरीय बैठक रविवार को नगर परिषद बरबीघा क्षेत्र के प्लस टू उच्च विद्यालय बरबीघा में आयोजित किया गया.संघ के जिला अध्यक्ष विजय कुमार चाँद की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में जिले भर से सैकड़ो वरिष्ठ नागरिकों ने भाग लिया.बैठक का उद्देश्य वरिष्ठ नागरिकों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करना था.
इस संबंध में विजय कुमार चांद ने बताया कि सरकार द्वारा वरिष्ठ नागरिकों के हित में कई सारी कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है.लेकिन प्रशासनिक स्तर पर इन योजनाओं को उन तक पहुंचाने में काफी लापरवाही बरती जा रही है.वही जानकारी के अभाव में अधिकांश वरिष्ठ नागरिक सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं ले पाते हैं.आज बैठक के माध्यम से वरिष्ठ नागरिकों को उनके अधिकारों के बारे में जागरूक किया गया. विजय कुमार चांद ने कहा कि अनुमंडलाधिकारी को वरिष्ठ नागरिकों की समस्याओं का समाधान करने हेतु किसी न किसी गांव में महीने में एक बार से भी अवश्य लगाना चाहिए.
वहीं बैठक को संबोधित करते हुए भगवान दास गुप्ता ने कहा कि वरिष्ठ नागरिक आजकल खुद के परिवार में उपेक्षा का शिकार हो रहे है.उनकी आय कमने पर या उनका शरीर काम नहीं करने पर बच्चे उन्हें बोझ समझने लगते हैं. लेकिन मैं ऐसे बच्चों से कहना चाहता हूं कि बुजुर्ग माता-पिता बच्चों के ऊपर बोझ नहीं बल्कि उनकी जिम्मेदारी होते हैं. इन परिस्थितियों से निपटने के लिए हमें सामाजिक स्तर पर भी पहल करनी होगी.हमें आने वाले पीढ़ियों यानी कि अपने बच्चों में बुजुर्गों के प्रति सम्मान का भाव पैदा करने के लिए प्रेरित करना पड़ेगा.
वही वरिष्ठ नागरिक संघ के सदस्य अमरकांत प्रसाद सिंह ने कहा कि वरिष्ठ नागरिकों के अधिकारों की रक्षा के लिए प्रशासनिक स्तर पर उचित पहल बेहद जरूरी हो गया है.अगर कोई बच्चा अपने बुजुर्ग माता-पिता का सेवा नहीं करता है तो उन्हें संपत्ति से बेदखल करने का अधिकार बुजुर्गों को दिया जाना चाहिए. इस मौके पर वरिष्ठ नागरिक पवित्र पासवान, बीरेंद्र सिंह, मोती पासवान सुरेंद्र दास सहित सैकड़ो की संख्या में महिला और पुरुष वरिष्ठ नागरिक उपस्थित हुए. यह आयोजन अंतरराष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक दिवस के उपलक्ष में किया गया था.