
Sheikhpoura:- ई-रिक्शा और स्कॉर्पियो के बीच टक्कर में एक महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गई.जिसकी स्थिति चिंताजनक बताई जा रही है.घटना इतना दर्दनाक था कि महिला ई-रिक्शा से गिरकर काफी दूर तक घसीटते हुए चली गई.जिस कारण महिला का चेहरे का एक हिस्सा बुरी तरह से लहू लोहान हो गया.

घटना के बाद ई-रिक्शा चालक ने किसी तरह महिला को इलाज के लिए शेखपुरा सदस्य अस्पताल में भर्ती कराया. जहां महिला को देखते ही चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे पावापुरी रेफर कर दिया.महिला की पहचान ओठवाँ गांव के निवासी मिंता देवी के रूप में की गई है.


घटना के बाद स्कार्पियो चालक मौके से फरार हो गया. घटना के बाद राहगिरो ने मदद की और महिला को इलाज के लिए ई-रिक्शा चालक की सहायता से अस्पताल भेजा.फिलहाल महिला की स्थिति गंभीर बनी हुई है.
