
Sheikhpura: बिहार का महापर्व कहे जाने वाले छठ पूजा की तैयारी को लेकर नगर परिषद ने अभी से कमर कस ली है. नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी विनय कुमार, अध्यक्ष रश्मि कुमारी, चेयरमैन प्रतिनिधि विजय कुमार ने सबसे व्यस्ततम माने जाने वाले छठ घाट रातोइया छठ घाट का निरीक्षण किया.

इस दौरान छठ घाट पर पसरी गंदगी को देखकर उन्होंने नाराजी व्यक्त की और इसे जल्द से जल्द साफ करने का निर्देश दिया. इसके अलावा अन्य छठ घाटों के भी मरम्मती करने का निर्देश दिया गया है. छठ तक सभी घाटों को चकाचक करने का निर्देश दिया गया है.


इस मौके पर अध्यक्ष रश्मि कुमारी ने कहा छठ के दौरान किसी भी व्रतियों को कोई परेशानी ना हो उसके लिए नगर परिषद शेखपुरा कृत संकल्पित है और बेहतर व्यवस्था के लिए हर संभव कदम उठाया जाएगा. इस मौके पर नगर परिषद के अधिकारियों में रंजीत कुमार, मोहम्मद कैश खान, वार्ड पार्षद दीपक बाबू, चंदन कुमार सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे.
