पीड़ित परिवारो से मिलने पहुंची किरण देवी..कम उम्र में शादी को लेकर किया जागरूक

Please Share On

Barbigha:-नगर परिषद बरबीघा के वार्ड नंबर सोलह की वार्ड पार्षद किरण देवी बुधवार को पीड़ित परिवारों से मिलने रमजानपुर और बभनबीघा गांव पहुंची.इस संबंध में उन्होंने बताया कि रमजानपुर गांव में कुंदन चौधरी की मां का अचानक निधन हो गया था. परिवार से मिलकर सांत्वना देते हुए मृतक की आत्मा के लिए भगवान से प्रार्थना किया.उसके बाद बबनबीघा निवासी योगी मांझी के घर पहुँची.

योगी मांझी की पुत्री का तीन दिन पूर्व बच्चा होने के बाद निधन हो गया था. किरण देवी ने बताया कि कम उम्र में बच्ची की शादी और समुचित इलाज के अभाव में योगी मांझी की पुत्री की मौत हो गई. परिवार से मिलकर उन्हें ढांढस दिया.वहीं उपस्थित लोगों को समझाते हुए किरण देवी ने कहा कि किसी भी सूरत में 18 वर्ष से कम उम्र की बच्ची की शादी ना करें.कम उम्र में शादी की वजह से डिलीवरी के दौरान अक्सर जच्चा और बच्चा की मौत हो जाती है.



उन्होंने कहा कि आज भी दलित तबका शिक्षित नहीं हो पाया है.अशिक्षा के कारण ऐसे लोग मुख्य धारा से नहीं जुड़ पा रहे हैं. इस दौरान कुछ महिलाएं किरण देवी से काफी देर तक लिपटकर रोती रही.उन्होंने कहा कि उनसे जो कुछ भी बन पड़ेगा आर्थिक तौर पर परिवार की सहायता भी की जाएगी.लोगों ने किरण देवी की दरियाद लिए देखकर जिंदाबाद के नारे भी लगाए. इस मौके पर देवी देवी के मुखिया राजेंद्र कुमार सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे

Please Share On