सांसद चंदन सिंह ने फिर किया लाखों की योजनाओं का किया शिलान्यास.लोजपा नेता मधुकर कुमार उर्फ डॉक्टर साहब भी रहे मौजूद

Please Share On

Barbigha:- नवादा लोकसभा के सांसद चंदन सिंह के द्वारा बरबीघा के चार गांव में बुधवार को फिर से लाखों की योजनाओं का शिलान्यास किया गया. बरबीघा विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी रहे मधुकर कुमार उर्फ डॉक्टर साहब के साथ मिलकर सांसद द्वारा गोड्डी,तेउस तेतारपुर और तोयगढ़ गाँव मे होने वाले पीसीसी ढलाई की आधारशिला रखी गई.इससे पहले बरबीघा पहुंचने पर कार्यकर्ताओं द्वारा सांसद का फूल माला पहनकर स्वागत किया गया.

इस दौरान के तेउस गांव में लोगों को संबोधित करते हुए सांसद ने कहा कि उपलब्ध फंड के हिसाब से बरबीघा विधानसभा में सर्वाधिक विकास किया गया है.गांव वालों की मांग पर उन्होंने जल्द ही एकमात्र फील्ड में मिटटी भराई के साथ-साथ एक अन्य सड़क मार्ग और विवाह भवन बनबाने का आश्वासन भी दिया.वही जयरामपुर गांव से मतदान केंद्र हटाकर नरसिंहपुर गांव में कर दिए जाने संबंधी दिए गए आवेदन पर भी उन्होंने संज्ञान लिया. संबंधित पदाधिकारी से फोन करके उन्होंने जल्द से जल्द जयरामपुर गांव में मतदान केंद्र पुनः बहाल करवाने निर्देश दिया है.



तेतारपुर गांव पहुंचने पर समाजसेवी चिंटू सिंह के द्वारा बजे बजे के साथ अपने समर्थकों के साथ सांसद का भव्य स्वागत किया गया.उनके द्वारा कार्यकर्ताओं के लिए भोजन की भी व्यवस्था की गई थी.तोयगढ़ पहुंचने पर सांसद चंदन सिंह ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि जिस दिन आप लोगों ने मुझे वोट दिया उसी दिन से मैं आप लोगों का ऋणी हो गया था. अपनी क्षमता अनुसार क्षेत्र के विकास के कार्यों में किसी प्रकार का कोई कसर नहीं छोड़ा है. बरबीघा विधानसभा में लगभग दो सौ से अधिक गांव में योजनाएं दी गई है.

इन योजनाओं में पीसीसी ढलाई,नाली गली और जरूरतमंदों को चापाकल देने के साथ-साथ लगभग तीन दर्जन से अधिक जर्जर व नई सड़क बनवाने का प्रस्ताव पारित करवाया गया है.यही नही जल्द ही बरबीघा गोपालबाद रोड टू लेन का लगभग 6 किलोमीटर लंबा सड़क बनवाया जाएगा. इसके लिए डीपीआर भी तैयार हो चुका है.बरबीघा-मेंहुस सड़क और नगर क्षेत्र के हटिया मोड़ से लेकर गंगटी मोड तक जर्जर सड़क का निर्माण करवाने के लिए मैंने दिन रात एक कर दिया था.एमपी रहते हुए भी मैंने क्षेत्र के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी है. वही मौके पर मौजूद मधुकर कुमार उर्फ डॉक्टर साहब ने कहा कि हम लोग सौभाग्यशाली हैं कि मुझे चंदन सिंह जैसा सांसद मिला है.

आने वाले लोकसभा चुनाव में अगर पुनः जनता चंदन सिंह को चुनती है तो इससे भी दुगनी गति से विकास कार्यों को अंजाम दिया जाएगा. मौके पर रजनीश कुमार,अविनाश कुमार काजू,सुमित कुमार, शंभू सिंह, बुधन सिंह मुखिया पति सुधीर सिंह रंजीत कुमार सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे

Please Share On