बरबीघा में नर्सरी गैंग का आतंक, फिर तीन छात्रों को बेरहमी से पीटा

Please Share On

Sheikhpura:  नगर परिषद बरबीघा क्षेत्र में नर्सरी गैंग का आतंक रुकने का नाम नहीं ले रहा है. आम लोगों में दहशत पैदा करने के लिए लगातार मारपीट और गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया जा रहा है. मंगलवार की सुबह भी प्लस टू उच्च विद्यालय बरबीघा के पास तीन छात्रों को  मारपीट कर घायल कर दिया गया. घटना के दौरान जब स्थानीय लोग उस तरफ दौड़े तब सभी लोग वहां से भाग निकले. घटना के बाद सभी घायल छात्रों को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल बरबीघा में भर्ती कराया गया.

घायल छात्रों की पहचान कुसेढ़ी गांव निवासी पवन सिंह के पुत्र विलशन कुमार, कुसेढ़ी के ही कुश कुमार तथा गंगटी गाँव निवासी राजा कुमार के रूप में किया गया है. छात्रों ने बताया कि वे सभी बीके फिजिक्स क्लासेस से पढ़ कर वापस घर लौट रहे थे. प्लस टू उच्च विद्यालय के पास पहुंचते ही आठ दस की संख्या में पहले से मौजूद नर्सरी गैंग के युवकों ने अचानक मारपीट करना शुरू कर दिया. मारपीट किस लिए किया गया यह वे लोग नहीं जानते हैं.



बताते चले कि लगभग पंद्रह दिन पहले भी हाई स्कूल के पास ही नगर क्षेत्र के नारायणपुर मोहल्ला के छात्र को पीटने के बाद विवाद काफी बढ़ गया था. नर्सरी गैंग के युवकों ने नारायणपुर मोहल्ला पर चढ़कर गोलीबारी किया था. मामले में प्राथमिक की भी दर्ज हुई. नर्सरी के युवकों का किसी के साथ मारपीट करना आम बात हो गई है. हालांकि थाना अध्यक्ष सुनील दत्त का कहना है कि मामले को लेकर जांच पड़ताल चल रही है.

Please Share On