डलहर गांव के अनुसूचित टोले में विकास योजना पहुंचने की मांग को लेकर समाजसेवी का अनशन

Please Share On

Sheikhpura: अरियरी प्रखंड क्षेत्र के विमान पंचायत अंतर्गत डलहर गांव के अनुसूचित जाति टोले में विकास योजना पहुंचने की मांग को लेकर गांव के समाजसेवी गोरेलाल पासवान अनशन पर बैठ गए. वे शेखपुरा कलेक्ट्रेट के समक्ष में अकेले इस अनशन पर बैठे हुए हैं. उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले 20 वर्षों से गांव में कभी भी ढलाई, मोरंग, नाली का निर्माण नहीं हुआ.

इस मामले में मुखिया, वीडियो, डीएम से लेकर अन्य पदाधिकारी तक चक्कर लगाते लगाते थक गए. इसके बाद वे मंगलवार से व्यक्तिगत अनशन पर बैठ गए. उन्होंने बताया कि अलग-अलग गांव पूरी तरह से विकास कर रहा है. लेकिन उनका गांव विकास के मामले में पीछे चुका है. मुखिया एवं अन्य लोग आते हैं और राजनीति करके चल जाते हैं. लेकिन उन्हें इसका कोई फायदा नहीं हो रहा है.



गांव में विकास योजना पहुंचे इसके लिए लगातार अधिकारियों से मिलते रहे हैं, लेकिन उसके बावजूद आज तक इस समस्या का समाधान नहीं हुआ. जिसके बाद उन्होंने खुद बीड़ा उठाया और कलेक्ट्रेट के समक्ष अकेले ही अनशन पर बैठ गए. इसके बाद यह शहर में चर्चा का विषय बन गया.

Please Share On