श्री बाबू की जयंती पर बरबीघा में युवाओं ने भी दिखाया दम कहां अधिकार के लिए होगी लंबी लड़ाई

Please Share On

Barbigha:-बरबीघा को अनुमंडल बनाने की मांग को लेकर हुई जन आंदोलन की भागीदारी में युवाओं ने भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री डॉ श्री कृष्ण सिंह की 136वीं जयंती पर निकाली गई यात्रा में सैकड़ो की संख्या में बाइक पर सवारी युवाओ ने भी अपनी भागीदारी दिखाई. यात्रा के दौरान युवा श्री बाबू अमर रहे और लाल बाबू अमर रहे के नारे लगाते रहे. खास बात यह रही की इसमें सभी वर्ग के युवाओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई.

यात्रा में शामिल युवा छोटू कुमार, टीटू कुमार दानी पहलवान इत्यादि ने बताया कि बरबीघा को हर बार छलने का काम किया गया है. लेकिन अब बरबीघा के अधिकार की लड़ाई में युवा अपनी पूरी ताकत लगा देंगे. आश्वासन और वादों करकर वर्षों तक राज करने वाले लोगों की दाल अब नहीं गलने वाली है.बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री का जन्म स्थल होने के बावजूद बरबीघा काफी पिछड़ा हुआ है. श्री बाबू के बाद वाले एक भी मुख्यमंत्री ने बरबीघा के विकास को लेकर आज तक कोई ठोस पहल नहीं किया है.



यही नही बरबीघा का प्रतिनिधित्व करने वाले विधायक हो या सांसद सभी बरबीघा के अधिकार पर बोलने की बजाय चुप्पी साथ लेते हैं. श्री बाबू को भारत रत्न देने की बात हो या बरबीघा को अनुमंडल बनाने की सभी मुद्दे पर इन जनप्रतिनिधियों को सांप सूंघ जाता है. लेकिन बरबीघा में अब आश्वासन और वादा देने वाले जनप्रतिनिधियों का सबक सिखाने का वक्त आ गया है.

युवाओ ने एक सुर में कहा कि को अनुमंडल बनने के साथ-साथ श्री बाबू को भारत रत्न मिलना चाहिए.यात्रा में छोटू कुमार ,टिट्टू कुमार, दानी पहलवान, अनंत, राजपाल, गोपाली, धीरज, विक्की, संदीप् आदि युवाओं की उपस्थित रहे

Please Share On