Barbigha:-जिले के बरबीघा थाना क्षेत्र अंतर्गत मालदह गांव में मंगलवार की रात्रि मेला देखने जा रहे दो युवकों को गांव के ही दबंगों ने रास्ते में घेर कर बेरहमी से पीट दिया.इस घटना में शिव शंकर सिंह का पुत्र चिंटू कुमार और उसका साथी धीरेन्द्र सिंह के पुत्र राजीव कुमार घायल हो गए. मारपीट में राजीव कुमार का सर बुरी तरह से फट गया. रेफरल अस्पताल बरबीघा में इलाज के लिए भर्ती कराए गए राजीव कुमार के सिर में 14 टांका लगाना पड़ा.
हालांकि उसकी जान खतरे से बाहर बताई गई है.मामले को लेकर पीड़ितों ने बताया कि गांव में दुर्गा पूजा के मेला के दौरान बार बालाओ का डांस भी आयोजित किया गया था. चिंटू कुमार अपने मित्र के साथ मेला देखने जा रहा था.उसी समय रास्ते में गांव के ही हेमंत कुमार,शिवम कुमार, राहुल कुमार,कन्हैया कुमार मंगल कुमार आदि युवकों ने दोनों को रास्ते मे घेर लिया.दबंगों ने दोनों युवकों से कहा कि तुमने चंदा नहीं दिया,इसलिए तुम मेला देखने नहीं जा सकता. इसी बात को लेकर विवाद बढ़ा तो सभी ने मिलकर दोनों को लाठी डंडे और धारदार हथियार से मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया.
यही नहीं घटना के दौरान दोनों युवकों को बचाने के लिए आगे आये गांव के ही नवीन सिंह के घर पर भी दबंगों ने आधी रात में चढ़कर जमकर रोड़ेबाजी किया.पीड़ितों ने बताया कि आरोपियों में पंकज सिंह के पुत्र राहुल कुमार अपराधिक प्रवृत्ति का युवक है. हाथ में देसी कट्टा लिए हुए उसका हाल ही में तस्वीर भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था.पीड़ितों ने बताया कि केस करने पर उसने जान से मारने की धमकी भी दिया है.
मामले को लेकर थाना अध्यक्ष सुनील दत्त ने बताया कि आवेदन के आधार पर पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है. उन्होंने कहा कि अगर दुर्गा पूजा में मेला के दौरान बार बालाओ का डांस का आयोजन किया गया है तो उसकी जांच कर पूजा समिति के संचालकों पर भी प्राथमिक दर्ज की जाएगी.