सड़क हादसा में तीन युवक हुए गंभीर रूप से घायल हाल-चाल लेने आधी रात अस्पताल पहुंच गए संतोष कुमार शंकु

Please Share On

Barbigha:-जिले के बरबीघा शेखोपुरसराय मुख्य सड़क मार्ग पर खेतलपुरा गांव के पास मंगलवार की रात्रि मोटरसाइकिल और कार के बीच हुई सीधी टक्कर में तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए.घटना के बाद सभी को इलाज के लिए सारे थाना और स्थानीय लोगों की मदद से रेफरल अस्पताल बरबीघा में भर्ती कराया गया. वहां से प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति देखते हुए डॉक्टरों ने हायर सेंटर रेफर कर दिया.

सभी घायल युवक बरबीघा नगर क्षेत्र के कोल्हाड़ाबीघा गांव के बताए गए हैं. घायलों की पहचान धर्मेंद्र पासवान के पुत्र निवास कुमार, अरविंद पासवान के पुत्र आशीष कुमार और रंजीत पासवान के पुत्र धीरज कुमार के रूप में किया गया है. जानकारी के मुताबिक तीनों एक ही बाइक पर सवार होकर गांव से मेला देखने के लिए बरबीघा जा रहे थे.उसी समय खेतलपुरा गांव के पास पहुंचने पर सामने से आ रहे एक कार ने जोरदार टक्कर मार दिया. घटना में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं घटना को अंजाम देने वाला कार चालक अपने दोस्तों के साथ गाड़ी सड़क पर छोड़कर फरार हो गया.घटना में घायल तीन में से एक युवक की हालत गंभीर बताई गई है.



वही सारे थाना पुलिस ने गाड़ी को जप्त कर मामले की जांच में जुट गई है. उधर घटना की जानकारी मिलते ही समाजसेवी संतोष कुमार शंकु आधी रात में ही घायलों का हाल-चाल लेने के लिए पावापुरी अस्पताल पहुंच गए. स्थानीय डॉक्टर से मिलकर इलाज का समुचित व्यवस्था भी करवाया. उन्होंने बताया कि तत्काल इलाज शुरू होने के कारन तीनों युगों की हालत खतरे से बाहर बताई गई है. संतोष कुमार सिंह को खुद पूरी रात अस्पताल में रहकर घायल युगों के इलाज में जुटे रहे.इस पहल के लिए घायल युवको के परिजनों ने उनका आभार व्यक्त किया.

घायलों का हाल-चाल लेते संतोष कुमार शंकु

संतोष कुमार शंकु ने कहा कि पर्व हो या त्यौहार खुशियां हो या गम दिन हो या रात बरबीघा के लोगो के लिए हमेशा खड़ा रहा हूँ.जब तक मेरा मेरा शरीर मेरे साथ है तब तक मैं सदैव यहाँ के लोगो के लिए उपलब्ध रहूँगा. मेरा जीवन लोगो के दुःखों में सहयोग करने हेतु ही बना है.लोग क्या कहते है क्या सोचते है क्या समझते है हम कुछ नही जानते , मुझे सिर्फ इतना पता है बिना कुछ सोचे समझे बरबीघा के साथ खड़ा रहना है तो खड़ा रहना है

Please Share On