Barbigha:- नगर परिषद बरबीघा क्षेत्र मूर्ति विसर्जन का कार्यक्रम बुधवार से शुरू हो गया. सैकड़ो बरसों से चली आ रही परंपरा के अनुसार सबसे पहले झंडा चौक पर स्थापित होने वाली बड़की देवी जी को विसर्जित किया जाएगा. विसर्जन से पहले बुधवार की संध्या भव्य महाआरती कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में सैकड़ो लोगों के साथ मुख्य रूप से भाजपा की प्रदेश नेत्री डॉक्टर पूनम शर्मा भी शामिल हुई.
आरती के उपरांत उन्होंने कहा कि नौ दिनों तक मां की पूजा अर्चना करने के बाद उनकी विदाई का वक्त आत्मीय रूप से काफी पीड़ादायक होता है.मां से बिछड़ने का मन शायद ही किसी बच्चे का करता है. लेकिन परंपरा का निर्वहन भी जरूरी हो जाता है. उन्होंने समस्त बरबीघा वासियो के लिए माता रानी से सुख समृद्धि और तरक्की का कामना भी किया. विसर्जन को लेकर पूजा समिति के सदस्य ओंकार सेठ ने बताया कि महा आरती के बाद संध्या में शहर भर में मां का विसर्जन जुलूस निकाला गया.
पुरानी शहर मोहल्ला के पास पहुंचने के बाद बड़की देवी की मझली देवी जी और छोटकी देवी जी का अदभुत मिलन समारोह का भी आयोजन हुआ. इस दौरान घंटे तक मां के ऊपर लोग पुष्प बरसा करते रहे. तीनों देवियों का यह मिलन लोगों को काफी रोमांचित करने वाला पल होता है. अगले दिन बड़की देवी मां का सबसे पहले विसर्जन होने के बाद शहर में अन्य छोटी बड़ी मूर्तियां का विसर्जन का दौर शुरू हो जाता है. उन्होंने बताया कि अगर बड़की देवी जी से किसी मूर्ति का विसर्जन नहीं किया जाता है. ऐसा करने पर बहुत बड़ा अनिष्ट हो जाता है