Barbigha:-दुर्गा पूजा को लेकर जिले के हथियावां गांव में जागरण सह सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया.कार्यक्रम का उद्घाटन जिले के तेज सरदार पुलिस कप्तान कार्तिकेय शर्मा के द्वारा किया गया.वहीं मुख्य अतिथि के रूप में बरबीघा विधायक सुदर्शन कुमार शामिल हुए.इस अवसर पर पुलिस कप्तान का विधायक द्वारा अंग वस्त्र और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया.
उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए पुलिस कप्तान ने कहा कि इस तरह के आयोजन से हमें अपने सभ्यता और संस्कृति से नई पीढ़ियों को रूबरू करवाने का मौका मिलता है. उन्होंने कार्यक्रम में आमंत्रित करने के लिए विधायक के साथ-साथ सभी ग्रामीणों का आभार प्रकट किया.साथ ही जिले के लोगों के लिए मां भगवती से सुख समृद्धि की कामना भी की.दूसरी तरफ जिले की राजनीतिक गलियारों में इस कार्यक्रम की अलग ही चर्चा हो रही है.कहां जा रहा कि विधायक सुदर्शन कुमार के द्वारा कार्यक्रम के जरिए अपना शक्ति प्रदर्शन किया गया है.
दरअसल इस कार्यक्रम में जिले भर से खासकर बरबीघा विधानसभा क्षेत्र से तमाम गणमान्य लोगों को आमंत्रित किया गया था. विधायक सुदर्शन कुमार और भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी के बीच चल रही तल्खी के बाबजूद विधायक जी के बुलावे पर काफी संख्या में वैसे लोग भी पहुंचे जो कल तक भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी जी के काफिले में भी शामिल थे. विधायक जी ने खुद सभी को बारी-बारी से अंग वस्त्र देखकर सम्मानित भी किया.
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जदयू नेता सुरेश सिंह पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष अर्जुन प्रसाद मुखिया जयराम सिंह, कंचन सिंह, गवय पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि मुन्ना यादव, लोदीपुर पंचायत के पूर्व मुखिया प्रतिनिधि कंचन पासवान, पैक्स अध्यक्ष सियाराम सिंह, पीयूष कुमार, रौशन कुमार, बबलू सिंह, संजय महतो, रविंद्र सिंह, नवीन सिंह, रामबाबू, रामप्रवेश कुमार तथा विजय महतो, पूर्व मुखिया शंभू सिंह, मुखिया अभिमन्यु सिंह, मुखिया प्रतिनिधि मुकेश कुमार मुखिया राजीव, संतोष कुमार उर्फ शंकु, जन जन पार्टी के नेता गोपाल कुमार, जिला परिषद सदस्य रघुनंदन, सहित अन्य लोग शामिल हुए.
इस अवसर पर लोगों को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि आप लोगों का प्यार और विश्वास ही हमारी सबसे बड़ी ताकत है.उन्होंने अपना कीमती समय निकालकर कार्यक्रम में पहुंचने वाले सभी लोगों का आभार प्रकट किया.समस्त जिले वासियों के लिए विधायक ने माता रानी से सुख समृद्धि का कामना भी किया. इस मौके पर सुधीर प्रसाद अनिल प्रसाद, भोला प्रसाद आशीष मांझी गोपाल कुमार, धीरज कुमार, ब्रजेश कुमार उर्फ नागी सिंह, उदय शंकर सिंह, शमशाद आलम, जयप्रकाश प्रसाद सहित अन्य लोग उपस्थित रहे.