Barbigha:- बिहार के चीफ पोस्टमास्टर जनरल अनिल सिंह को रविवार के दिन बरबीघा डाक कर्मियों के द्वारा पटना स्थित उनके निजी आवास पर सम्मानित किया गया. सुभानपुर गांव के शाखा डाकपाल अरुण कुमार की अगुवाई में डाक कर्मियों जितेंद्र कुमार, सूरज कुमार, गुलशन कुमार आदि ने अनिल सिंह को गुलदस्ता और अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया.
मुलाकात के दौरान डाक कर्मियों ने चीफ पोस्टमास्टर जनरल को बरबीघा डाकघर के जर्जर भवन के बारे में भी अवगत कराया. डाक कर्मियों ने बताया कि जर्जर भवन के कारण डर के साए में कार्य कर रहे हैं. कई बार छज्जा टूटकर कर्मियों के ऊपर गिर चुका है.डाक कर्मी अरुण कुमार सिंह ने बताया चीफ पोस्टमास्टर जनरल ने मार्च महीने तक हर हाल में जर्जर भवन के मरम्मत करवाने का आश्वासन दिया है. इस कार्य के लिए सभी डाककर्मियों ने उनका आभार व्यक्त किया.
अरुण कुमार सिंह ने बताया कि बिहार पूर्वी क्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल रहते हुए अनिल सिंह के द्वारा डाक विभाग में कई सारे बेहतरीन कार्य किए गए थे.इंटरनेट क्रांति के इस युग में भी डाक विभाग लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया था. बैंकों से ज्यादा लोग डाकघर में पैसों की जमा निकासी करते थे.डाकघर में आधार कार्ड बनाने का कार्य शुरू करना हो या कोरोना काल में लोगों के घरों तक इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के माध्यम से किसी भी बैंक का पैसा पहुंचाना,सभी क्षेत्रों में बेहतरीन कार्य हुआ था.
लेकिन अनिल बाबू का बंगाल ट्रांसफर होने के बाद व्यवस्थाएं लगभग चरमरा गई थी. लेकिन अब पूरे बिहार का चीफ पोस्टमास्टर बनकर बिहार लौट अनिल सिंह की अगुवाई में डाक विभाग एक बार फिर से लोगों के बीच अपनी बेहतरीन सेवा के लिए जाना जाएगा.