Barbigha:-जिले के बरबीघा में हुए दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिनमें से तीन लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर करना पड़ा.पहली घटना नगर क्षेत्र के मिशन चौक के पास घटी जहां अज्ञात वाहन की चपेट में बाइक सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों की पहचान नगर क्षेत्र के ही नसीबचक मोहल्ला निवासी चांद कुमार और उसी के संबंधी नालंदा जिला के जैनपुर गांव निवासी अजीत कुमार के रूप में की गई.
दोनों बाइक से नसीब चक मोहल्ला वापस लौट रहे थे. घटना के बाद बरबीघा रेफरल अस्पताल से प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया.दूसरी घटना बरबीघा शेखपुरा रोड में मिर्जापुर गांव के पास घटी जहां शराब के नशे में धुत एक बाइक पर सवार तीन लोग अज्ञात वाहन से जा टकराए. इस घटना में बाइक चला रहा बरबीघा प्रखंड के पिंजड़ी बीघा गांव निवासी सहदेव मोची के पुत्र गुड्डू मोची गंभीर रूप से घायल हो गया.
उसके साथ बाइक पर सवार उसी गांव के रहने वाले राकेश दास और अनिल पासवान को मामूली चोटे आई है. घटना के बाद सभी को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल बरबीघा में भर्ती कराया गया जहां से गुड्डू मोची को गंभीर व्यवस्था में हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. जानकारी के मुताबिक गुड्डू मोची शराब के नशे में था. बाइक पर अपने दो अन्य साथियों को बैठाकर वह वापस गांव लौट रहा था. मिर्जापुर गांव के पास अनियंत्रित होकर अज्ञात चार पहिया वाहन चालक में टक्कर मार दिया. दोनों ही घटनाओं को लेकर बरबीघा पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.