Barbigha:-दुर्गा पूजा के दौरान प्रशासनिक प्रतिबंध के बावजूद डीजे पर डांस पार्टी का आयोजन करने को लेकर बरबीघा थाना में कुल पांच पूजा समिति पर केस दर्ज किया गया है.मामले को लेकर बरबीघा थाना अध्यक्ष सुनील दत्त ने बताया कि अश्लील डांस का आयोजन करने को लेकर सामस,मालदह बेलाव, गांव के साथ-साथ बरबीघा नगर क्षेत्र के कोयरीबीघा और नारायणपुर मोहल्ला के पूजा समिति के संचालकों पर केस दर्ज किया गया है.
यह प्राथमिकी स्थानीय चौकीदारों के बयान पर बरबीघा थाना में दर्ज किया गया है. थाना अध्यक्ष ने बताया कि जिला प्रशासन के सख्त प्रतिबंध लगाने के बावजूद प्रशासन की धज्जिया उड़ाते हुए डांस प्रोग्राम का आयोजन सभी जगह पर किया गया था. डांस प्रोग्राम का आयोजन करने को लेकर किसी प्रकार की कोई अनुमति पूजा समिति के अध्यक्ष या सचिव के द्वारा नहीं लिया गया था.
बिना अनुमति के डांस प्रोग्राम का आयोजन करने संबंधी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद जांच उपरांत सभी पूजा समितियां पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. उन्होंने बताया कि सोमवार को पूजा समिति के जिस जिस सदस्य पर प्राथमिक की दर्ज हुआ उनसभी को नोटिस दे दिया गया है.