Barbigha:-बिहार अब पूरी तरह से जंगलराज की चपेट में आ चुका है.हत्या लूट और अपहरण सामान्य घटना हो चुकी है.आम लोगों के साथ-साथ जन प्रतिनिधियों की भी हत्याएं बिहार में सरेआम की जा रही है. प्रत्येक दूसरे दिन बिहार में कहीं ना कहीं हत्या की घटना को अंजाम दिया जा रहा है. सुशासन का चोला ओढ़े नीतीश सरकार आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने में पूरी तरह से असफल हो साबित हो रही है.ये बातें भाजपा की प्रदेश नेत्री डॉक्टर पूनम शर्मा ने बरबीघा नगर क्षेत्र के सरैया गांव में पीड़ित परिवारों से मिलने के उपरांत मीडिया के समक्ष कहा.
दरअसल उक्त गांव निवासी अरुण सिंह के 30 बर्षीय पुत्र रितेश कुमार को तीन दिन पूर्व अपराधियों ने सिर में गोली मार कर हत्या कर दी थी. घटना को उस समय अंजाम दिया गया था जब युवक नालंदा जिला के गोपालबाद स्थित एक गैस एजेंसी से अपना काम निपटा कर वापस बाइक के जरिए गांव लौट रहा था.घटना की जानकारी मिलते ही डॉक्टर पूनम शर्मा पीड़ित परिवारों से मिलने के लिए उनके घर पर पहुंची.घटना पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए उन्होंने पुलिस प्रशासन से जल्द से जल्द अपराधियों को गिरफ्तार करने की मांग की है. मौके पर उन्होंने कहा कि मैं इस दुख की घड़ी में परिवार के साथ खड़ी हूं.
घटना की कड़ी निंदा करते हुए उन्होंने कहा कि अपराधियों के मन से पुलिस का भय समाप्त हो गया है.युवक की हत्या के अलावे शेखपुरा जिले के अरियरी से तीन युवकों का अपहरण इस बात का पुख्ता सबूत है.शेखपुरा ही नहीं बल्कि पूरे बिहार में अपराध एक बार फिर से चरम सीमा पर पहुंच चुका है.प्रधानमंत्री बनने की महत्वाकांक्षा पाले नीतीश सरकार वोट वोट बैंक की राजनीति के चक्कर मे अपराधियो के खिलाफ ठोस कदम उठाने से परहेज कर रही है. लेकिन बीजेपी ऐसी घटनाओं पर चुप नहीं बैठेगी.अगर बिहार में जल्द कानून व्यवस्था में सुधार नहीं हुआ तो भाजपा पूरे बिहार में जन आंदोलन करेगी.