बरबीघा:-प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना की सफलता को लेकर जिला भाजपा कार्यालय में बुधवार को एक कार्यशाला का आयोजन किया गया.इस कार्यशाला में मुख्य अतिथि के रूप में पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष सह क्षेत्रीय प्रभारी संतोष पाठक जबकि विशिष्ट तिथि के रूप में भाजपा प्रदेश नेत्री डॉक्टर पूनम शर्मा के साथ-साथ जिले भर से कार्यकर्ता शामिल हुए.कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष सुधीर बिंद ने किया. मुख्य अतिथि और विशिष्ट तिथि के साथ-साथ पार्टी जिला अध्यक्ष ने दीप जलाकर कार्यक्रम का शुरूआत किया.
कार्यशाला में मुख्य रूप से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा छोटे-छोटे कामगारों के हित में चलाए गए प्रधानमंत्री विश्वकर्मा कौशल योजना को जन जन तक पहुंचाने को लेकर चर्चा किया गया.लोगों को संबोधित करते हुए संतोष पाठक ने कहा कि देशभर में प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना की काफी सराहना हो रही है.इस योजना से जुड़कर 18 क्षेत्र से जुड़े हुनरमंद लोग अपनी जिंदगी सवार सकते हैं.वही डॉक्टर पूनम शर्मा ने कहा कि राजमिस्त्री, नाव निर्माता,
ताला बनाने वाले, अस्त्रकार, मूर्तिकार, पत्थर तराशने वाले,
पत्थर तोड़ने वाले, हथौड़ा और टूलकिट निर्माता,लोहार, सुनार, गुड़िया और खिलौना निर्माता क्षेत्र से जुड़े लोग इस योजना का लाभ उठा सकते हैं.
योजना के तहत प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद 15000 रुपया औजार खरीदने के लिए दिए जाएंगे.वहीं ₹300000 तक बेहद ही कम ब्याज दर पर बैंकों से लोन उपलब्ध सरकार द्वारा कराया जाएगा.योजना का लाभ लेकर संबंधित क्षेत्र से जुड़े लोग अपना जीवन स्तर सुधारने के साथ-साथ देश की प्रगति में भी महत्वपूर्ण योगदान निभा सकते हैं.पीएम विश्वकर्मा योजना का उद्देश्य स्किल ट्रेनिंग, टेक्नोलॉजी और वित्तीय सहायता उपलब्ध कराकर देशभर में मौजूद कारीगरों और शिल्पकारों की क्षमताओं को बढ़ाना है.इस स्कीम के तहत कुशल कारीगरों को एमएसएमई से भी जोड़ा जाएगा,जिससे कि उन्हें बेहतर बाजार मिल सके.वही मौके पर जिला अध्यक्ष ने कहा कि शिल्पकार स्वतंत्र और आत्मनिर्भर भारत की सच्ची भावना का प्रतिनिधित्व करते हैं और इस योजना से महिलाओं और समाज के कमजोर वर्गों को फायदा मिलेगा.
पार्टी के सभी वरीय पदाधिकारी ने कार्यकर्ताओं से कहा कि योजना तभी सफल होगी जब जरूरतमंद लोगों को इस योजना के बारे में पूरी जानकारी होगी.सभी कार्यकर्ता से अपने-अपने क्षेत्र में जाकर प्रधानमंत्री विश्वकर्म योजना की जानकारी संबंधित लोगों को देने का आग्रह किया गया ताकि अधिक से अधिक लोग इसका लाभ उठा सकें.मौके पर शेखपुरा जिला प्रभारी वीरेंद्र सिंह,जिला महामंत्री संजय सिंह उर्फ कारू सिंह, विपिन मंडल, सहित अन्य लोगों उपस्थित रहे,।