Sheikhpura:-एसपी कार्तिकेय शर्मा ने टाउन थाना परिसर में नए यातायात थाने का उद्घाटन किया.इस उद्घाटन के मौके पर एसडीपीओ अरविंद कुमार सिन्हा, टाउन थाना अध्यक्ष विनोद राम सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे. यातायात थाना का थाना अध्यक्ष प्रजेश कुमार को बनाया गया है.इसके साथ ही कुछ अन्य पदाधिकारी और पुलिस बल को भी यातायात थाने में नियुक्त किया गया है.इस संबंध में जानकारी देते हुए शेखपुरा एसपी कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि यह यातायात थाना पूरे जिले में कार्यरत रहेगा.
इसका एक सहयोगी थाना बरबीघा में भी बनाया जाएगा.शहर में लगातार हो रही जाम की समस्या को देखते हुए यह काफी कारगर होगा.यातायात थाना बिहार के कई अन्य जिलों में भी शुरू किया गया है, इसका मुख्य मकसद लोगों को यातायात नियमों का पालन करवाना, दुर्घटनाओं में कमी लाना, वाहन जांच अभियान चलाना, वाहन चलाने के दौरान यातायात के नियम पालन करने की जानकारी देना सहित अन्य काम शामिल है.
बता दे शेखपुरा के चांदनी चौक से खंडपर और बुधौली बाजार में रोजाना जाम की स्थिति बनी रहती है.जिस कारण आमजन के साथ-साथ कई पदाधिकारी भी इस जाम में फंसे रहते हैं.ऐसे में इस थाने के खुल जाने से जहां-तहां वाहन खड़ा कर अपने काम के लिए जाने वाले लोगों को सतर्क रहना होगा नहीं तो उनका चालान कट सकता है या उनके वाहन जप्त हो सकती है. थाना अध्यक्ष ने कहा यातायात के नियम का शत प्रतिशत पालन करना और दुर्घटनाओं में कमी लाना उनकी पहली प्राथमिकता होगि.उन्होंने आम जनों से पुलिस के साथ सहयोग की अपील की है.