Barbigha:-देश की जानी-मानी दवा कंपनी अरिस्टो फार्मा के एमडी और किंग महिंद्रा के भाई उमेश प्रसाद शर्मा उर्फ भोला बाबू का रविवार को बरबीघा में भव्य स्वागत किया गया.बरबीघा पहुंचते ही सबसे पहले उन्होंने बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री डॉ श्री कृष्ण सिंह उर्फ श्री बाबू के आदमकत प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया. बरबीघा नगर उपसभापति निधि कुमारी और समाजसेवी कुणाल किशोर के द्वारा टाउन हॉल में आयोजित सम्मान समारोह में वे बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए थे. कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्वलित करके किया गया. इसके बाद निधि कुमारी और कुणाल कुमार के द्वारा भोला बाबू को फूल माला पहनाकर और अंग वस्त्र देकर स्वागत किया गया. कार्यक्रम में मंच संचालन का कार्य कृष्ण मोहन सिंह उर्फ बुधन सिंह ने किया.
अपने स्वागत भाषण में उपसभापति निधि कुमारी ने कहा कि आज बरबीघा की धरती भोला बाबू को सम्मानित कर खुद को गौरवांवित महसूस कर रही है.उन्होंने कहा कि डॉक्टर श्री कृष्ण सिंह के बाद भोला बाबू का परिवार ही निस्वार्थ भाव से जात धर्म से ऊपर उठकर समाज के विकास में बढ़-चढ़कर भूमिका निभा रही है. उन्होंने कहा कि बिहार के विकास में भोला बाबू जैसे योगदान देने वाले लोग अगर और आगे आये तो बिहार में बेरोजगारी और पिछड़ापन समाप्त हो जाएगा.सभा को कई अन्य लोगो ने भी बारी-बारी से संबोधित किया.
वही मुख्य अतिथि तथा अरिस्टो कंपनी के एमडी भोला बाबू ने कहा कि मैंने कंपनी के सीएसआर फंड से जहानाबाद के अलावा कई जिलों में विकास कार्यों को पहुंचाया है. आज मुझे उस महापुरुष की धरती पर आने का मौका मिला जिन्होंने सामाजिक समरसता का मिसाल कायम किया था.बिहार में विकास की अमिट गाथा लिखने वाले श्री बाबू के धरती को मैं नमन करता हूं.उन्होंने घोषणा किया कि बरबीघा के शहरी इलाकों के साथ साथ एक सौ गांव में भी वे विकास कार्यों को पहुंचाएंगे.यह विकास पूर्णता गैर राजनीतिक होगा.श्री बाबू के जन्मस्थली के आसपास के गांव के विकास में अपना योगदान देकर मैं खुद को सौभाग्यशाली समझूंगा. विकास के तहत गांव में , शुद्ध पेयजल के लिए चापाकल गली और नाली का निर्माण सामुदायिक भवन सोलर लाइट सहित अन्य क्षेत्रों में कार्य किया जाएगा.
इसके अलावा उन्होंने कहा कि जल्द ही जॉब कैंप का आयोजन करके क्षेत्र के युवाओं को विभिन्न कंपनियों में नौकरी दिलाई जाएगी. भोला बाबू के इस घोषणा के बाद टाउन हॉल में हजारों की संख्या में मौजूद लोगों ने जोरदार तालियो से भोला बाबू जिंदाबाद का नारा लगाकर उनका अभिवादन किया. कार्यक्रम के दौरान प्रिंट और सोशल मीडिया के पत्रकारों को सम्मानित करने के साथ-साथ विभिन्न स्कूलों के बच्चों के बीच बैग का वितरण भी किया गया.
इस कार्यक्रम में समाजसेवी सुरेश सिंह, गोपाल कुमार, वार्ड पार्षद किरण देवी, डॉ राजीव कुमार गुप्ता, डॉ राजकुमार,विकास कुमार वीर, वार्ड पार्षद सुजीत कुमार,अनिल कुमार, जयपाल कुमार उर्फ भोला मुखिया सुधीर कुमार,प्रखंड प्रमुख विनोद राम,पूर्व मुुुखिया भोला सिंह, सारे पंचायत के मुखिया डोमु सिंह, राजकुमार, संजय चौधरी, सहित काफी संख्या में जनप्रतिनिधि व समाजसेवी लोग उपस्थित हुए
113 करोड़ की राशि से गांवों में बुनियादी विकास का होगा कार्य
एमडी भोला शर्मा ने अपने संबाेधन में कहा कि वैसे तो उनकी कंपनी के सीएसआर से पूर्व में देश भर के विभिन्न इलाकों में विकास के काम किए गए हैं.वहीं, शेखपुरा जिले के विकास के लिए एरिस्टो के सामाजिक दायित्वों के तहत जो भी जरूरी होगा, पूरी संजीदगी से प्रयास करेंगे। गौरतलब हो कि एरिस्टो के सीएसआर के तहत 113 करोड़ की राशि से गांवों में बुनियादी विकास के लिए विभिन्न प्रकार के कार्य किए जाएंगे.जिसके तहत पांच हजार से अधिक सोलर लाईट, दो हजार चापाकल, 100 गांवों में नाली गली के अलावा स्कूलों के आधारभूत संरचना के विकास का काम किया जाएगा.
आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों की पढ़ाई को मिलेगा स्कॉरशिप
एमडी भोला शर्मा ने बताया कि एरिस्टो के सीएसआर के तहत जिले में हेल्थकेयर, स्किल डेवलपमेंट, रोजगार सृजन, ग्रामीण आधारभूत संरचना, स्वच्छ जल, क्लिन एनर्जी के अलावा आर्थिक रूप से गरीब बच्चों की पढ़ाई में स्कॉलरशिप सहित कई अन्य मामलों के विकास में काम करने की योजना पर लगातार काम किया जाएगा.सरकारी स्कूलों में स्मार्ट क्लास व शौचालयों का निर्माण कराने के लिए सर्वेक्षण कराया जा रहा है.टेक्निकल स्किल के तहत जरूरतमंद व आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को सहायक इलेक्ट्रिशियन, मोबाइल रिपेयरिंग, सहित कई अन्य रोजगारपरक कोर्स कराए जा रहे हैं.इसके अलावा स्पोकेन इंगलिश व पर्सनालिटी डेवलपमेंट के लिए भी राष्ट्रीय स्तर के विशेषज्ञो की मदद से जिले के बच्चों को ट्रेनिंग दिलाकर उन्हें रोजगार दिलाने की कोशिश की जाएगी इसके अलावा जिले में अस्पतालों, पुस्तकालयों के लिए भवन व आधारभूत संरचना पर भी खर्च किया जाएगा.