Sheikhpura:-शेखपुरा सदर प्रखंड के सुंदर सिंह महाविद्यालय मेहुस शासी निकाय की बैठक बरबीघा विधायक सह महाविद्यालय के सचिव सुदर्शन कुमार की अध्यक्षता में आयोजित किया गया.इस बैठक में मुख्य रूप से विधायक के अलावा विश्वविद्यालय प्रतिनिधि के रूप में एसकेआर कॉलेज बरबीघा के प्राचार्य डॉ नवल प्रसाद, महाविद्यालय समिति के अध्यक्ष डॉ कृष्ण मुरारी, शिक्षाविद सदस्य कंचन कुमार पूर्व प्रधानाचार्य डॉ राम प्रकाश सिंह,महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ शिव कुमार प्रसाद सिंह आदि लोग शामिल हुए.
बैठक शुरू करने से पहले महाविद्यालय पहुंचते ही विधायक का लोगों ने फूलमाला पहनकर स्वागत किया. उसके बाद सुदर्शन कुमार के द्वारा स्वर्गीय लक्ष्मी बाबू के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया.तत्पश्चात कॉलेज में कार्यरत शिक्षक स्वर्गीय डॉक्टर सुधीर कुमार का अचानक निधन हो जाने के बाद लोगों ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर दो मिनट का मौन रखते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किया. बैठक शुरू होने के बाद महाविद्यालय के प्राचार्य द्वारा विधायक के साथ-साथ अन्य लोगों को अंग वस्त्र और गुलदस्ता देकर सम्मानित किया गया. बैठक में वित्तीय वर्ष 2022-23 का संपुष्टि करते हुए आने वाले वित्तीय वर्ष मे सरकार द्वारा प्राप्त अनुदान का आय व्यय वितरण करने का निर्णय लिया गया.
बैठक में विधायक सुदर्शन कुमार ने महाविद्यालय की समस्याओं पर चर्चा करते हुए उसके निराकरण में हर संभव सहयोग करने की बात कही. बैठक में महाविद्यालय के शिक्षकों को नियमित रूप से वेतन भुगतान करने का निर्णय लिया गया ताकि पठन-पाठन का कार्य बाधित न हो. यही नहीं विद्यालय में विद्यार्थियों के नामांकन में वृद्धि तथा कॉलेज में शैक्षणिक माहौल सुधारने को लेकर भी चर्चा की गई.
इस अवसर पर विधायक ने कहा कि सुंदर सिंह महाविद्यालय वर्तमान समय में छात्र-छात्राओं और अभिभावकों के लिए एक विश्वसनीय संस्थान बन चुका है. उन्होंने कहा कि कॉलेज के प्राचार्य डॉ शिव कुमार के साथ-साथ सभी कालेज कर्मी महाविद्यालय को संचालित करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं.
उन्होंने कहा कि मुझे खुशी है कि पूर्व प्राचार्य डॉ राम प्रकाश सिंह अभी भी बाहर से कॉलेज के संचालन में अपने अनुभव को साझा करते हुए सहयोग प्रदान कर रहे हैं.वही प्राचार्य डॉ शिव कुमार सिंह ने कहा कि विधायक के साथ-साथ सभी लोगों के सहयोग से वे अपनी जिम्मेदारियां को सही ढंग से निर्वहन कर रहे हैं. इसके लिए मैं विधायक के साथ-साथ सभी लोगों का आभारी हूं