नवादा सांसद चंदन सिंह के पहल पर एक्शन में आई पुलिस ने रितेश ह/त्याकांड में एक आरोपी को किया गिरफ्तार

Please Share On

Barbigha:-नवादा सांसद चंदन सिंह के पहल पर एक्शन में आई नालंदा जिला के सरमेरा थाना की पुलिस ने आखिरकार रितेश हत्याकांड के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गए आरोपों की पहचान सरमेरा थाना क्षेत्र के कोतरा गांव निवासी गनौरी महतो उर्फ महेश का पुत्र बंटी कुमार उर्फ आशीष रंजन के रूप में की गई है.

बताते चलें कि बीते 23 अक्टूबर को बदमाश ने अपने सहयोगियों के साथ बाइक से घर जा रहे शेखपुरा जिला के जयरामपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सरैया गांव निवासी अरुण सिंह के पुत्र रितेश कुमार की सीर में गोली मारकर हत्या कर दी थी. घटना को उस समय अंजाम दिया गया था जब धनुकी गांव निवासी ऑटो चालक दिलीप कुमार के साथ मारपीट हो रहा था. मृतक युवक रितेश कुमार सिर्फ बदमाशों को समझने गया था.बहस के दौरान उसके सिर में गोली मार दी गई थी.



घटना को लेकर दिलीप कुमार और मृतक के भाई के द्वारा संयुक्त रूप से सरमेरा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी जिसमें बंटी के अलावा संजीव कुमार जहाना गाँव निवासी विनीत कुमार पटना जिला के भदौर थाना क्षेत्र के ढहबा गांव निवासी पहलाद कुमार के अलावा पांच अज्ञात को आरोपित बनाया गया था.

घटना की क्षेत्र में काफी कड़ी निंदा की गई थी. घटना के बाद करीब एक सप्ताह तक आरोपियों को नहीं पकड़ पाई थी. सांसद चंदन सिंह 1 नवंबर को जब क्षेत्रीय दौरे पर बरबीघा पहुंचे तो उन्होंने पीड़ित परिवार से मुलाकात कर एसपी से बात करते हुए जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करने की बात कही थी. इसके बाद पुलिस एक्शन में आई और बंटी को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने बताया कि अन्य आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Please Share On