Sheikhoura:-धनतेरस के दिन नई खरीदी गई पल्सर बाइक से हुई सड़क दुर्घटना में दो युवक अकाल मौत की गाल में समा गए. घटना के बाद परिवार की खुशियां पल भर में मातम में बदल गई. यह घटना शुक्रवार की बीती देर रात्रि शेखपुरा – बरबीघा NH 333 A मुख्य सड़क मार्ग के फरीदपुर गांव के समीप हाईवा से बाइक की सीधी टक्कर होने के बाद हुआ.इस घटना में बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई जबकि बाइक पर सवार दोनों युवक की मौके पर मौत हो गई टक्कर इतना भीषण था कि दोनों युवकों को अस्पताल ले जाने तक का मौका नहीं मिला.वही घटना को अंजाम देने वाला हाईवा चालक वाहन समेत मौके से फरार हो गया.
घटना की जानकारी मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंचकर परिजन दहाड़ मारकर रोने लगे.वहीं स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी हथियावां ओपी पुलिस को दी.मौके पर पहुंची हथियावां पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए शेखपुरा सदर अस्पताल भेज दिया.दोनों युवक शेखपुरा सदर प्रखंड के बिहटा गांव के रहने वाले थे.मृतकों की पहचान अशोक चौधरी के पुत्र 19 वर्षीय देवराज चौधरी और उदय चौधरी के पुत्र 20 वर्षीय पहलाद चौधरी के रूप में की गई है.
कुछ घंटे पहले खरीदी गई बाइक से खरीदारी करने जा रहे थे बरबीघा
घटना के संबंध में जानकारी देते हुए पीड़ित परिजनों ने बताया कि घटना से कुछ घंटे पहले ही उन्होंने नई बाइक खरीदी थी.जिसके बाद गांव में लक्ष्मी पूजा के आयोजन को लेकर सामान की खरीदारी करने बरबीघा जा रहे थे.तभी फरीदपुर गांव के समीप विपरीत दिशा से आ रहे एक हाईवे ने बाइक पर सवार दोनों युवकों में जोरदार टक्कर मार दिया. इस दर्दनाक घटना में दोनों युवकों की मौके पर मौत हो गई. दोनों मृतक युवक आपस में चचेरे भाई बताए गये है.
घटना के बाद हाईवा चालक हाईवा लेकर मौके से फरार हो गया। घटना के बाद कुछ देर के लिए घटना स्थल पर अफरातफरी का माहौल कायम हो गया, परंतु मौके पर पहुंची स्थानीय थाने की पुलिस ने स्थिति पर काबू किया। मृतक देवराज चौधरी मैट्रिक की परीक्षा पास कर इंटर में नामांकित थे जबकि पहलाद चौधरी इंटर पास होकर ग्रेजुएशन में नाम लिखवाया था.
परिजनों ने की मुआवजे की मांग
घटना के बाद इसकी जानकारी मिलते ही रात्रि में ही कई जनप्रतिनिधि घटनास्थल पर पहुंचे. घटना के बाद परिजनों ने जिला प्रशासन से उचित मुआवजे की मांग की.बता दें शेखपुरा – बरबीघा मुख्य सड़क मार्ग पर रात्रि में गिट्टी ढोने वाले बड़े वाहन इतनी तेज रफ्तार में चलते हैं कि आए दिन इस तरीके की घटना सामने आती रहती है.