(Shekhopur से अमित की रिपोर्ट):-जिले के नगर पंचायत शेखोपुर सराय क्षेत्र के महेश स्थान चौक पर मंगलबार के दिन सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गई. घटना से आक्रोशित लोगों ने शव को सड़क पर रख कर करीब दो घंटो तक यातायात सेवा को बाधित करते हुए मुआवजे का माँग किया.इस संबंध में जानकारी देते हुए मृतक महिला के पुत्र भाषों सिंह ने बताया की मेरी पच्प्पन वर्षिये माँ बिजली देबी शेखोपुर डीह गॉव से बाज़ार छठ पूजा का समान खरीदने पैदल जा रही थी.
महेश स्थान पर पहुंचने के बाद सड़क पार करने के दौरान बरबीघा के तरफ से आ रहे एक ट्रक्टर ने सीधा टक्कर मार दिया. घटना के बाद गंभीर रूप से घायल महिला को तुरंत स्थानीय लोगों ने शेखोपुरसराय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. जहाँ की चिक्तिस्कों ने महिला की स्थिति नाजुक देखते हुए उसे पावापुरी अस्पताल रेफर कर दिया.
इस दौरान महिला की मौत पावापुरी अस्पताल पहुंचने से पहले रास्ते में हीं हो गई. जिसके बाद मृतक के परिजनों के द्वारा महेश स्थान चौक के पास सड़क पर शव को रख कर मुआबजे की माँग करते हुए यातायात सेवा को दो घंटे तक वाधित कर दिया गया.मौके पर स्थानीय पुलिस प्रशासन पहुंच पर पहुँच कर काफी मसक्कत के साथ पीड़ित के परिजनों को समझा बुझा कर मुआबजे दिलाने की बात का धैर्य बंधवाते यातायात सेवा बहाल करवाया.
वही शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टर्मार्टम के लिए शेखपुरा सदर अस्पताल भेज दिया.वोहीं मृतक के पुत्र चौक पर पान की गुमटी चलाकर अपना जीवकोपर्जन करते है. हालाँकि इस घटना को लेकर मृतक के पुत्र भाषों सिंह ने बताया की ट्रैक्टर व चालक को पहचानते है.ट्रेक्टर नवादा जिले के महरथ गॉंव का है.