वर्चस्व की लड़ाई में एक पक्ष ने मारी गो/ली तो..गुस्सा में दूसरे पक्ष ने गब्बर स्टाइल में का/ट लिया दोनों हाथ

Please Share On

Sheikhoura:-बिहार के शेखपुरा जिला अंतर्गत कारे गांव में वर्चस्व की लड़ाई में एक व्यक्ति का दोनों हाथ काट कर अलग कर देने का मामला सामने आया है. घटना के बाद निजी अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद घायल को हायर सेंटर रेफर किया गया है. जानकारी के मुताबिक गांव में दो पक्षों में वर्चस्व की लड़ाई वर्षों से चली आ रही थी. गुरुवार को यह लड़ाई खूनी झड़प में बदल गया और पहले एक पक्ष ने 55 वर्षीय किसान श्याम देव यादव को गोली मार कर बुरी तरह से घायल कर दिया

इसके बाद श्याम देव यादव के तरफ से प्रतिशोध में दूसरे पक्ष के लोगों ने 25 वर्ष के युवक बबलू यादव को पहले पकड़ लिया और धारदार हथियार से दोनों हाथ काट कर अलग कर दिया. इस घटना के बाद गांव में भय व्याप्त हो गया और चारों तरफ चीख पुकार मच गई. दोनों तरफ से घायल व्यक्ति को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां से दोनो हायर सेंटर रेफर किया गया है.



जानकारी के मुताबिक दोनों पक्षों की तरफ से कई बार खूनी झड़प हो चुकी है. बरसों से चली आ रही वर्चस्व की लड़ाई में अब तक कई बार मारपीट गोलीबारी और हत्या तक की घटना घट चुकी है.गुरुवार को भी मामूली बात को लेकर दोनों पक्षों में झड़प हुआ और बात जान लेने तक पहुंच गई.घटना के संबंध में घायल श्याम देव यादव ने बताया की गुरुवार को वे पशु के लिए चारा लाने खेत की तरफ जा रहे थे.उसी समय गांव के ही सुबेलाल यादव, बाल्मीकि यादव सहित अन्य ने रास्ते में घेर कर पहले मारपीट किया और बाद में गोली मार दी.

वहीं दूसरे तरफ से घायल बबलू यादव ने बताया कि घटना के बाद गांव के ही दानी यादव सहित अन्य उन्हें घेर कर मारपीट किया और धारदार हथियार से दोनों हाथ काट कर अलग कर दिया. घटना के बाद एसपी कार्तिकेय शर्मा के निर्देश पर कई थाना आरोपी की पुलिस के साथ-साथ टेक्निकल सेल व दंगा निरोधी दस्ता टीम गांव पहुंचकर सघन छापेमारी करने लगी लेकिन अब तक किसी की गिरफ्तार ही नहीं हो पाई है. घटना के बाद दोनों पक्षों सहित गांव में भी तनाव की स्थिति है.

 

Please Share On