Bihar:- बिहार के मधुबनी में मधेपुर DM की कार ने राह चलते 4 लोगों को रौंद दिया जिससे मौके पर ही तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य की हालत गंभीर बताई जा रही है. हादसा के बाद घटनास्थल पर लोगों की चीख-पुकार मच गई है. सड़क पर कार की चपेट में आए लोगों की लाशें बिखरी पड़ी थी.
दरअसल, यह घटना मधुबनी के फुलपरास थाना क्षेत्र में एनएच-57 पर हुआ है. बताया जा रहा है कि डीएम विजय प्रकाश मीणा कार में सवार होकर पटना से मधेपुरा के लिए जा रही थी इसी बीच एनएच-57 पर कार ने चार लोगों को रौंद दिया जिससे 3 लोगों की घटनास्थल पर ही मौके पर मौत हो गई जबकि एक की हालत गंभीर बताई जा रही है. बताया यह भी जा रहा है कि जिस वक्त यह हादसा हुआ कार में डीएम मौजूद नहीं थी. इसकी जानकारी खुद डीपीआरओ ने दी है.
वहीं घटना की जानकारी के बाद घटनास्थल पर पुलिस बल को तैनात की गई है. घटना के बाद ग्रामीणों में काफी आक्रोश देखा जा रहा है. लोगों ने कार में जमकर तोड़फोड़ की. इस मामले में मधेपुरा डीपीआरओ ने कहा है कि कार में कुछ तकनीकि प्रॉब्लम आ गई थी जिसके कारण यह हादसा हुआ है हालांकि यह जांच का विषय है उन्होंने आगे बताया कि कार हादसे के वक्त गाड़ी में जिलाधिकारी मौजूद नहीं थे.