श्री कृष्ण गौशाला बरबीघा में गोपाष्टमी पूजा का हुआ आयोजन भाजपा प्रदेश नेत्री के साथ अन्य लोग हुए शामिल

Please Share On

Barbigha:-जिले के नगर परिषद बरबीघा क्षेत्र अंतर्गत सामाचक मोहल्ले में स्थित श्री कृष्ण गौशाला में मंगलवार को गोपाष्टमी पूजा महोत्सव का आयोजन किया गया.इस पूजा महोत्सव में प्रखंड भर से सैकड़ो की संख्या में महिला और पुरुष गाय की पूजा करने के लिए पहुंचे थे.कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा की प्रदेश नेत्री डॉक्टर पूनम शर्मा भी शामिल हुई.

पूजा शुरू होने से पूर्व गौशाला पहुंची भाजपा प्रदेश नेत्री का सचिव धर्मेंद्र कुमार उर्फ धरो सहित अन्य लोगों द्वारा चुनरी ओढा कर उन्हें सम्मानित किया गया.इसके बाद 11 ब्राह्मण के द्वारा पूरे विधि विधान के साथ भाजपा प्रदेश नेत्री से गौ पूजन और अंबला पूजन कराया गया. डॉ पूनम शर्मा ने बारी बारी से सभी लोगों के साथ मिलकर गौशाला में बंधी गायों को तिलक लगाकर पूजा अर्चना करते हुए बरबीघा वासियो के लिए मंगल कामना किया. इसके अलावा अष्टमी और नवमी तिथि सम्मिलित होने के कारण गौशाला में आयोजित अमला पूजन समारोह में भी भी शामिल हुई.



उनके साथ जदयू नेता तथा समाजसेवी संतोष कुमार शंकु ने भी साथ-साथ पूजा अर्चना किया. इस मौके पर डॉक्टर पूनम शर्मा ने कहा कि गौ सेवा में लगे हुए लोगों को धन संपत्ति आरोग्य जीवन संतान की प्राप्ति होने के साथ-साथ जीवन को सुखमय बनाने वाले सभी साधन सहज ही प्राप्त होते हैं. गौ माता की लगातार सेवा करने से लोगों की अकाल मृत्यु नहीं होती है. खासकर गोपाष्टमी के दिन को पूजा का विशेष महत्व माना गया है. इसी दिन भगवान श्री कृष्ण ने मात्र 6 वर्ष की उम्र में गौ चराने का सिलसिला शुरू किया था. इसलिए गौ माता और भगवान श्री कृष्ण के प्रति श्रद्धा समर्पित करने के लिए गोपाष्टमी को विशेष पूजा अर्चना की जाती है.

इस दिन गौ माता की पूजा अर्चना करने से अक्षय फल की प्राप्ति होती है. वही संतोष कुमार शंकु ने कहा जीवन-मरण से मोक्ष भी गौमाता ही दिलाती है.मरने से पहले गाय की पूँछ छूते हैं ताकि जीवन में किए गए पाप से मुक्ति मिले. गाय को माता के समान माना गया है. गाय की सेवा से माता की सेवा के समान ही फल की प्राप्ति होती है. उन्होंने कहा कि आज गौशाला को इस मुकाम तक पहुंचने में इससे जुड़े सभी सदस्यों ने काफी सराहनीय काम किया है. मौके पर राजीव कुमार उर्फ राजनु जी, कमलेश कुमार, अमित कुमार, शंकर प्रसाद,राजीव कुमार उर्फ चुन्नू जी, मनीष कुमार,अंजू गुप्ता,गुंजा सेवी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे

Please Share On