Barbigha:-अन्तरराष्ट्रीय हैंडबॉल प्रतियोगिता के लिए 15 सदस्य टीम में चयनित शेखपुरा जिले के चार खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया. खिलाड़ियों के साथ-साथ जिले में हैंडबॉल को बढ़ावा देने वाले शिक्षक एवं हैंडबॉल के प्रशिक्षक आचार्य गोपाल को भी सम्मानित किया गया. यह अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नेता राजीव कुमार एवं भाजपा युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष विकास कुमार के द्वारा दिया गया.
बताते चलें कि जिले के चार हैंडबॉल खिलाड़ियों मुकेश कुमार झा , बिकास कुमार , बबलू कुमार तथा रोहित कुमार का अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ है.ये सभी खिलाड़ी अब देश का प्रतिनिधित्व करेंगे. साथ ही साथ 37वीं सब जूनियर हैंडबॉल राष्ट्रीय प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली सोनम कुमारी को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष माननीय सम्राट चौधरी के सहयोगी अजय सम्राट के द्वारा प्रोत्साहन राशि देकर सम्मानित किया गया.
बताते चले की सभी चयनित खिलाड़ी नेपाल के पोखरा शहर में 24 से 28 नवंबर के बीच होने वाले अंतरराष्ट्रीय हैंडबॉल प्रतियोगिता में भाग लेंगे.आचार्य गोपाल जी ने बताया कि कम संसाधनों एवं बिना किसी सरकारी सहयोग के ये सारे बच्चे अपने मेहनत के बल पर तथा जिले के खेल प्रेमी के आर्थिक सहयोग से आज इस मुकाम हासिल किया है.ऐसे ही सबका सहयोग रहा तो जल्द ही लड़कियां भी अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने जाएंगी. हैंडबॉल के जिला सचिव आचार्य गोपाल जी ने बताया कि इस बार हैंडबॉल सीनियर बालक वर्ग के राज्य स्तरीय प्रतियोगिता शेखपुरा जिला में होनी है.
जिसकी तिथि जल्द ही निर्धारित की जाएगी. यह प्रतियोगिता दिसंबर महीने के प्रथम सप्ताह में संभावित है.इस प्रतियोगिता के आयोजक मंडल में आदर्श विद्या भारती के संजीव कुमार डिवाइन लाइट पब्लिक स्कूल के सुधांशु शेखर संत मैरी के प्रिंस पी जे, संस्कार पब्लिक स्कूल के विनोद कुमार जैसे जिले के कई विद्यालयों के प्राचार्य एवं खेल प्रेमी शामिल हैं. सभी लोगों ने सैनिक खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें बधाई दी है