Sheikhpura:-शेखपुरा नगर परिषद क्षेत्र के बाईपास रोड स्थित गौशाला समिति में धूमधाम से गोपाष्टमी का त्यौहार मनाया गया। इस कार्यक्रम में शेखपुरा एसडीएम सतीश रंजन एवं गौशाला समिति के सदस्य गण मौजूद रहे। इस मौके पर हवन पूजन के साथ आरती का आयोजन किया गया। पूजा समाप्त होने के बाद गौ माता की आरती की गई। इसके साथ ही गौ माता को गुड़, चना एवं विभिन्न प्रकार के फल खिलाए गए। गोपाष्टमी को लेकर अन्य संस्थान भी गौ सेवा के लिए गौशाला पहुंचे और योगदान दिया
गोपाष्टमी को लेकर गौशाला समिति बरबीघा में भी सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। गोपाष्टमी के मौके पर इनर व्हील क्लब की महिलाओं ने भी योगदान दिया और गौशाला पहुंचकर गाय की सेवा की और गायों को गुड और फल खिलाए। इस मौके पर एसडीम सतीश रंजन, मुख्य संरक्षक अनिल कुमार, सचिव अमित कुमार, उपाध्यक्ष सचिन कुमार गुड्डू, प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी सचिन सौरभ, संरक्षक सोनू कुमार, गुड्डू कुमार, भगवानदास, अमन कुमार, प्रशांत कुमार, वार्ड सदस्य पिंकी देवी, मनोहर कुमार सोनी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
गौशाला के मुख्य संरक्षक अनिल कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि गोपाष्टमी का सनातन धर्म में बड़ा ही धार्मिक महत्व है। यह दिन पूरी तरह से भगवान कृष्ण की पूजा के लिए समर्पित है। गोपाष्टमी के इस पवित्र दिन पर गायों और बछड़ों को सजाया जाता है और उनकी विधि-विधान के साथ पूजा की जाती है। यह पर्व मुख्य रूप से ब्रज में मनाया जाता है। कृष्णजी ने जिस दिन से गाय चराना शुरू किया था, उस दिन कार्तिक मास की शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि थी, इसलिए इस दिन गोपाष्टमी का पूरे भारतवर्ष में उत्सव मनाया जाता है और गौ वंश की पूजा की जाती है।