सामस विष्णु धाम मंदिर में लाखों की राशि की बंदरबाट की चर्चा से माहौल हुआ गर्म..ग्रामीणों ने अध्यक्ष सहित कमेटी के सदस्यों के खिलाफ धार्मिक न्यास बोर्ड में दिया आवेदन..आज होगी सुनवाई

Please Share On

Barbigha:-कल से सामस विष्णु धाम महोत्सव की शुरुआत होने वाली है. लेकिन इससे पहले ही अखबार की सुर्खियों में छपी एक खबर ने बरबीघा के माहौल को पूरी तरह से गर्म करके रख दिया है. बुधवार को छपी खबर के मुताबिक मंदिर समिति के अध्यक्ष डॉ कृष्ण मुरारी प्रसाद सिंह सचिव अरविंद मानव और कोषाध्यक्ष छत्रपति सिंह पर लाखों रुपए की राशि का बंदरबाट करने का गंभीर आरोप सैकड़ो ग्रामीणों ने लगाया है.

लाखों रूपों की हेरा फेरी का आरोप लगाकर ग्रामीणों ने धार्मिक न्यायस बोर्ड पटना को हस्ताक्षर युक्त आवेदन देकर निष्पक्ष जांच की मांग भी की है. आरोपो को लेकर बुधवार को धार्मिक न्यास बोर्ड पटना ने दोनों पक्षों को नोटिस देकर सुनवाई के लिए बुलाया गया है.ग्रामीण चमन सिंह जनार्दन सिंह,भागवत रविदास सहित अन्य ने बताया कि मंदिर को हर साल लाखों रुपए का दान विभिन्न स्रोतों से मिलता है. यही नहीं कुछ महीने पूर्व मंदिर के खाते से 19 लाख रुपए की निकासी कर ली गई. ग्रामीणों ने दान से प्राप्त पैसों के साथ-साथ 19 लख रुपए की एक साथ हुई निकासी का हिसाब मांगा तो अध्यक्ष और सचिव ने ग्रामीणों को हिसाब देने से मना कर दिया.



ग्रामीणों के अनुसार मंदिर समिति को होने वाले आय और व्यय का कोई ठोस लेखा-जोखा नहीं है. आवेदन पर संज्ञान लेते हुए धार्मिक न्यास बोर्ड ने दोनों पक्षों को नोटिस जारी करते हुए सुनवाई के लिए 22 नवंबर की तारीख तय की है.

दूसरी तरफ सचिव अरविंद मानव ने बताया कि मंदिर कमेटी से जुड़े लोग निस्वार्थ भाव से मंदिर की सेवा में लगे हैं. कुछ लोग बेवजह बदनाम करके अपना चेहरा चमकाने में लगे हुए हैं.वही अखबार में छपी खबर के मुताबिक डॉ कृष्ण मुरारी का कहना है कि गांव के कुछ सामाजिक तत्वों के द्वारा मंदिर न्याय समिति के कार्यकारी सदस्यों पर बार-बार आरोप लगाया जाता है. मंदिर की संपत्ति हड़पने हेतु ग्रामीणों के द्वारा कई बार बिल्कुल निराधार आरोप लगाया गया है, जिसका सत्यता से कोई लेना देना नहीं है.मंदिर समिति से जुड़े आय और व्यय के पाई पाई का हिसाब है.

आमंत्रण पत्र पर से अध्यक्ष का नाम हुआ गायब

गुटबाजी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि ग्रामीणों ने इस बार आमंत्रण पत्र पर से अध्यक्ष डॉक्टर कृष्ण मुरारी प्रसाद सिंह का नाम तक हटा दिया है. ग्रामीणों ने धार्मिक न्यायस बोर्ड से भी कमेटी को भंग कर नई कमेटी बनाने की मांग रखी है.

उधर नई कमेटी बनने से पहले ही ग्रामीणों ने फिलहाल गांव के ही जनार्दन सिंह को विष्णु धाम महोत्सव व्यवस्था समिति का अध्यक्ष मनोनीत कर दिया है.हालांकि मंदिर समिति के अध्यक्ष अभी भी डॉक्टर कृष्ण मुरारी प्रसाद सिंह बने हुए हैं. अंदर खाने से मिल रही खबरों के मुताबिक इस बार महोत्सव में उनकी एक नहीं चल रही है.मंदिर को लेकर राजनीति भी खूब हो रही है.

Please Share On