Barbigha:-पुलिस कप्तान कार्तिकेय शर्मा के अपराध नियंत्रण के दिशा में लगातार कार्रवाई जारी है. इसी कड़ी में एक महिला का अपहरण कर फर्जी तरीके से उसकी जमीन लिखने के मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने कातिब सहित जमीन की खरीदारी करने वाले को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार कातिब की पहचान शेखपुरा सदर थाना क्षेत्र के देवले गांव निवासी ज्वाला प्रसाद के पुत्र चंद्रमणि कुमार जबकि जमीन की खरीदारी करने वाले की पहचान जिले के ही सहायक थाना कसार के करीमाबीघा गांव निवासी भीम प्रसाद के पुत्र संजीव कुमार के रूप में किया गया है.
दरअसल नगर परिषद शेखपुरा क्षेत्र के खांडपर मोहल्ला निवासी राकेश कुमार के द्वारा बीते 26 अक्टूबर को शेखपुरा थाना में मां पूनिया देवी का के अपहरण करने का आरोप लगाया गया था. पुनिया देवी का अपहरण करने से पहले 11 अक्टूबर को ही उनके नाम से खांडपर स्थित कीमती जमीन को जमीन माफिया ने किसी अन्य महिला को पूनिया देवी बताकर रजिस्ट्री करा लिया था. पुनिया देवी के के स्थान पर किसी दूसरी महिला के साथ-साथ उसके पुत्र के रूप में किसी दूसरे व्यक्ति को खड़ा कर रजिस्ट्री कराया गया था.
इस मामले में मुख्य साजिश करता धीरज कुमार उर्फ लुलहा को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. धीरज कुमार पर पहले भी फिरौती के लिए अपहरण कर हत्या करने जैसे गंभीर कांड पटना जिला के बहादुरपुर थाना में दर्ज है. शेखपुरा में पुनिया देवी अपहरण कांड मामले में धीरज कुमार के बाद अब जालसाजी तथा धोखाधड़ी कर जमीन बिक्री के षड्यंत्र में शामिल होने के कारण कातिब चंद्रमणि कुमार और जमीन खरीदने वाले संजीव कुमार को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.