Sheikhpura:-सदर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत कैथमा गांव में जिला का पांचवा उसना राइस मिल का शुभारंभ हो गया.श्री राधे उसना राइस मिल का उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में पधारे बरबीघा के जदयू विधायक सुदर्शन कुमार और शेखपुरा के राजद विधायक विजय सम्राट के साथ-साथ मुंगेर क्षेत्रीय प्रमंडल कोऑपरेटिव बैंक के अध्यक्षा मिंटू देवी ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया. विभिन्न प्लांट में बारी-बारी से पहुंचकर मुख्य अतिथि द्वारा बटन दबाकर मील को विधिवत चालू किया.
मिल के प्रोपराइटर भूपाल कुमार तथा उनके भाई गोपाल कुमार द्वारा सभी मुख्य अतिथि के साथ-साथ विशिष्ट अतिथि के रूप में पधारे कोऑपरेटिव बैंक के मुंगेर प्रमंडल के पूर्व अध्यक्ष विनोद कुमार, शेखपुरा पूर्वी जिला परिषद सदस्य रघुनंदन, जदयू नेता सुरेश सिंह, संतोष कुमार शंकु आदि लोगों को अंग वस्त्र और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया.
मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए विधायक विजय सम्राट ने कहा कि सभी लोगों के सहयोग से जिले का हर क्षेत्र में तेजी से विकास हो रहा है.उसना राइस मिल खुलने से अब शेखपुरा में पूर्वी क्षेत्र के किसानों को भी काफी लाभ पहुंचेगा.भूपाल कुमार की यह पहल किसानों के लिए किसी वरदान से काम नहीं है.
वही विधायक सुदर्शन कुमार ने कहा कि जिले में पांचवी उसना राइस मिल के रूप में श्री राधे राइस मील की आज नीव रखी गई है.जिले में उसना राइस मिल का तेजी से उत्पादन होने के कारण अब किसानों को धान बेचने के लिए सोचना नहीं पड़ेगा. यही नहीं जन वितरण प्रणाली में लोगों को मिलने वाली अरवा चावल से भी मुक्ति मिल जाएगी. धान का सही कीमत और समय पर खरीदारी होने के वजह से किसान धान उत्पादन को बढ़ावा भी देंगे. इससे न केवल किसानों की बल्कि जिले में आर्थिक प्रगति में भी सुधार होगा. दोनों विधायकों ने एक स्वर में मील संचालकों को हर संभव सहायता देने का आश्वासन भी दिया.
वही मिल के संचालक भूपाल कुमार ने बताया कि लगभग सात करोड़ की लागत से श्री राधे उसना राइस मिल का निर्माण किया गया है.उच्च क्षमता वाले इस मिल में एक घंटे में आठ टन उसना राइस मिल का उत्पादन किया जाएगा.बताते चले की इससे पहले करकी,पैन हथियावां और मेंहुस गाँव मे भी उसना राइस मिल खोला जा चुका है. इस मौके पर पैक्स अध्यक्ष उदय शंकर कुमार,सियाराम सिंह,गोपाल उर्फ फाटो, शेखपुरा के नव निर्वाचित व्यापार मंडल अध्यक्ष राजीव कुमार उर्फ पोषण सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित रहे.