Barbigha:-देसी व विदेशी शराब के साथ अलग अलग जगह से तीन कारोबारी को गिरफ्तार करने में पुलिस ने सफलता पाई है.सबसे पहले पाउच में बंद सात लीटर देसी शराब के साथ दो कारोबारी को बरबीघा के मिशन ओपी थाना पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया.गिरफ्तार कारोबारी की पहचान नगर क्षेत्र के ही नसीब चक मोहल्ला निवासी अवधेश रविदास के पुत्र जितेंद्र कुमार और अभय कुमार के पुत्र नवीन कुमार के रूप में किया गया.
छापेमारी का नेतृत्व अवर पुलिस निरीक्षक उमेश प्रसाद सिंह ने किया.इस संबंध में थाना प्रभारी नवीन कुमार ने बताया कि संध्या गस्ती के दौरान पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि पुरानी शहर में झाड़ी के पीछे छुपकर कुछ लोग देशी शराब बेच रहे हैं. सूचना के आधार पर उमेश प्रसाद सिंह को दलबल के साथ छापेमारी के लिए भेजा गया.जहां से उक्त दोनों शराब कारोबारी को शराब बेचते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया. दोनों के विरुद्ध थाना में मद्य निश्चित अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए मंगलवार को जेल भेज दिया गया.
दूसरी करवाई जिला उत्पाद विभाग की टीम द्वारा नगर क्षेत्र के ही मोहल्लापर महल्ला में किया गया. उत्पाद विभाग की टीम ने कैन बियर शराब की डिलीवरी देने जा रहे एक युवक को दो बोतल कैन बियर के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार कारोबारी की पहचान श्री राम के पुत्र रघु कुमार के रूप में किया गया है. मामले को लेकर उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई किया गया था.रघु कुमार को 500 ml का दो कैन ब्लॉक बस्टर बीयर के साथ उसके घर के पास से ही गिरफ्तार किया गया.मद्य निषेध अधिनियम के तहत कार्रवाई के बाद उसे जेल भेज दिया गया.