अंतरराष्ट्रीय हैंडबॉल प्रतियोगिता में बरबीघा के खिलाड़ियों का रहा जलवा..शानदार प्रदर्शन के दम पर भारत को दिलाया गोल्ड मेडल

Please Share On

Barbigha:-इंडो-नेपाल अंतर्राष्ट्रीय हैंडबॉल प्रतियोगिता के बालक वर्ग में भारत ने गोल्ड मेडल जीत का इतिहास रच दिया.अंतर्राष्ट्रीय हैंडबॉल बालक टीम में चयनित बरबीघा के चार खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन के दम पर भारत ने यह सफलता पाई है.भारत ने नेपाल को एकतरफा मुकाबले में हराकर हैंडबॉल में अपना वर्चस्व कायम कर दिया. बताते चलें कि अंतरराष्ट्रीय हैंडबॉल प्रतियोगिता के लिए भारत में कुल पंद्रह खिलाड़ियों का चयन किया गया था.इसमें अकेले बिहार के दस जबकि बाकी उड़ीसा से पांच खिलाड़ी शामिल थे.

बिहार से शामिल दस खिलाड़ियों में से भी अकेले चार खिलाड़ी बरबीघा से चयनित हुए थे. बरबीघा से चयनित खिलाड़ी मुकेश कुमार झा, बबलू कुमार, रोहित कुमार और विकास कुमार ने अपने चयन को सही ठहराते हुए शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत को गोल्ड मेडल दिलाने में अहम भूमिका निभाई. इसकी जानकारी देते हुए बिहार हैंडबॉल संघ के उपाध्यक्ष आचार्य गोपाल जी ने बताया कि 24 नवंबर से 28 नवंबर तक नेपाल के पोखरा में अंतरराष्ट्रीय हैंडबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. जिससे भारत से 15 सदस्य टीम में बरबीघा से शामिल चार खिलाड़ियों ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया.



उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों के लगातार अभ्यास से ही यह संभव हो पाया है.चारों खिलाड़ियों ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बिहार राज्य के शेखपुरा जिले का नाम रौशन किया है. खिलाड़ियों की सफलता पर जिला हैंडबॉल संग के अध्यक्ष विशाल कुमार यशपाल जी सहित तमाम खेल प्रशंसको बधाई दी है. बिहार राज्य के सबसे छोटा जिला शेखपुरा के बरबीघा जैसे शहर से आने वाले इन चारों खिलाड़ियों ने पूर्व में भी मुंगेर विश्वविद्यालय बिहार प्रांतीय टीम एवं राष्ट्रीय टीम में शामिल होकर कई पदक जीत चुके हैं.

बताते चले कि इससे पहले भी चारों खिलाड़ी पूर्व में नेशनल खेल चुके हैं.चयनित होने वाले इन खिलाड़ियों में से रोहित ने तीन जबकि बबलू, मुकेश और विकास ने भी दो बार राज्य स्तर पर अपने हरफनमौला प्रदर्शन से चयनकर्ताओं को दांतों तले उंगली दबाने पर विवश कर दिया था. जिसका नतीजा था कि चारों का चयन एक साथ अंतरराष्ट्रीय टीम में किया गया.

Please Share On