Barbigha:-नगर क्षेत्र के सकलदेव नगर मोहल्ला में संचालित माउंट अकैडमी विद्यालय के दो छात्रों ने सिमुलतला प्रारंभिक प्रवेश परीक्षा में सफलता अर्जित किया है.इस बार विद्यालय से कुल छः छात्रों ने परीक्षा दिया था, जिसमें से दो छात्र सफल हुए हैं.सफल होने वाले छात्रों में नवादा जिला के देवधा गांव निवासी पिंटू कुमार के पुत्र अभिषेक कुमार और हिसुआ निवासी सुजीत कुमार के पुत्र सुमित कुमार शामिल है.
सफल छात्रों को बुधवार के दिन विद्यालय में प्राचार्या सह निदेशक संतोष कुमार के द्वारा मिठाई खिलाकर बधाई दी गई.खुशी व्यक्त करते हुए संतोष कुमार ने बताया कि विद्यालय लगातार विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षा में धीरे-धीरे ही सही सफलता का परचम लहराने लगा है.संगठित शिक्षकों की टीम और विद्यार्थियों के कठिन परिश्रम के दम पर इस बार भी दो छात्रों ने अपना परचम हराया है.
उन्होंने सफल छात्रों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य का कामना किया. बताते चलें कि विद्यालय में नवोदय, नेतरहाट,सिमुलतला, आरके मिशन, सैनिक स्कूल इत्यादि विद्यालयों में प्रवेश हेतु प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी पिछले कई वर्षों से कराई जा रही है.अब तक सैकड़ो बच्चे इस विद्यालय से सफलता का परचम ला चुके हैं. सफल छात्र को शिक्षक रामकुमार झा, मोहम्मद हसन, सुजीत कुमार, विक्रम कुमार, राहुल कुमार, अरविंद सिंह, सलोनी कुमारी, हिमानी कुमारी आदि ने भी बधाई दी है.