Barbigha:-रोटरी क्लब ऑफ शेखपुरा सेंट्रल के द्वारा बरबीघा प्रखंड के पाक पंचायत अंतर्गत काजीफत्तूचक गांव में निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया.प्रोजेक्ट पॉजिटिव हेल्थ प्रोग्राम के तहत लगाए गए जांच शिविर में मधुमेह, रक्तचाप, हाइट एंड वेट,बीपी माप आदि जांच कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
कार्यक्रम का आयोजन रोटरी क्लब आफ शेखपुरा के अध्यक्ष संजीव कुमार के देखरेख में किया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने में पंचायत की मुखिया प्रतिनिधि रिकू महतो ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. इस दौरान ढाई सौ से अधिक लोगों का विभिन्न प्रकार का निशुल्क जांच किया गया.निशुल्क स्वास्थ्य शरीर में बरबीघा रेफरल अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर फैजल अरशद ने भी अपना सहयोग दिया.मौके पर डॉक्टर फैजल अरशद ने कहा कि ग्रामीण परिवेश में आज भी स्वास्थ्य को लेकर लोग लापरवाही बरतते हैं. छोटी-मोटी बीमारियों को नजरअंदाज करने के कारण लोग किसी बड़े बीमारी की चपेट में आ जाते हैं.उन्होंने शिविर में पहुंचे लोगों को नियमित रूप से अपना स्वास्थ्य जांच करवाने का आग्रह किया.
वह रोटरी के अध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि संस्था के द्वारा जिले के विभिन्न पिछड़े इलाकों में लगातार स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है.आयोजन का मुख्य उद्देश्य लोगों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता पैदा करना है. उन्होंने कहा कि मनुष्य के जीवन में स्वास्थ्य ही सबसे बड़ा धन होता है.स्वस्थ तन में ही स्वस्थ मन का निवास होता है. उन्होंने लोगों से अपने स्वास्थ्य के प्रति हमेशा सजग रहने का सलाह दिया.
इस शिविर में रोटेरियन सचिव निरंजन कुमार पांडेय, रोटेरियन संजय कुमार,रोहित कुमार ,बीडीओ अमित कुमार, पूर्व सिविल सर्जन डॉ मृगेंद्र प्रसाद सिंह, डॉ फैजल अरशद, डॉ अलोक कुमार, डॉ राजीव कुमार, डॉ रामाश्रय प्रसाद सिंह, डॉ रणधीर राज, डॉ दीपक, डीपीसी मो. शाकिर खान, अस्पताल प्रबंधक त्रिलोकी नाथ पांडे, पाक पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि रिक्कू महतो ,लैब टेक्नीशियन अशोक कुमार, टेक्नीशियन संदीप कुमार, कुंदन कुमार वर्मा, शंभू प्रसाद मंडल, ज्योतिष कुमार आदि लोग उपस्थित हुए.
इसके पूर्व राष्ट्रगान गाकर और फीता काटते हुए शिविर का उद्घाटन किया गया. इस शिविर में सैकड़ों लाभार्थियों का निःशुल्क जांच कर उन्हें मुफ्त में दवाइयां भी दी गई.