गांव के दो युवकों ने लड़की को प्रेम जाल में फंसा कर डेढ़ लाख रुपए में बेचा..पुलिस ने किया बरामद तो हुआ सनसनीखेज खुलासा..शेखपुरा जिला का मामला

Please Share On

Sheikhpura:-शेखपुरा जिला के एक गांव से दो युवकों द्वारा लड़की को अपने प्रेम जाल में फंसा कर डेढ़ लाख रुपए में बेचने का सनसनीखेज मामला सामने आया है.हालांकि तेज तर्रार पुलिस कप्तान कार्तिकेय शर्मा की पुलिस ने इस मामले में लड़की खरीदने वाले आरोपी खुर्शीद आलम के पुत्र मोहम्मद आजाद को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार मोहम्मद आजाद मूल रूप से मुजफ्फरपुर जिला के मिठनपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत पुरानी बाजार के चतुर्भुज स्थान का रहने वाला है.

बुधवार को इस संबंध में प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए पुलिस कप्तान ने बताया कि जिले के करंडे थाना क्षेत्र के एक गांव से बीते 13 अक्टूबर को शौच के लिए घर से निकली एक नाबालिक लड़की का अपहरण कर लिया गया था.लड़की का अपहरण गांव के ही तथाकथित प्रेमी और उसके एक अन्य साथी के द्वारा बहला फुसलाकर किया गया था. इसके बाद अनैतिक लाभ के उद्देश्य से लड़की को मुजफ्फरपुर में मोहम्मद आजाद के यहां डेढ़ लाख रुपया में बेच दिया गया.



इधर परिजन लगातार लड़की की खोजबीन कर रहे थे. खोजबीन के दौरान ही एक अनजान नंबर से लड़की के पिता पर फोन आया.लेकिन एक दो शब्द बोलते ही दूसरे तरफ से फोन छीन कर कट कर दिया गया.इसके बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए स्थानीय थाना में एक प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान के कार्रवाई शुरू की गई. थाना अध्यक्ष कुंदन कुमार के साथ-साथ टेक्निकल टीम ने इस दिशा में ठोस कार्रवाई प्रारंभ किया.

बुधवार को पुलिस ने अनुसंधान के क्रम में ही मुजफ्फरपुर स्थित मोहम्मद आजाद के घर पर छापेमारी कर बंधक बनाकर रखी गई लड़की को सकुशल बरामद करते हुए मोहम्मद आजाद को भी गिरफ्तार कर लिया. जांच में यह बात सामने आई की लड़की को खरीदने के बाद उसे जबरन अनैतिक दुर्व्यापार के कार्य कराए जा रहे थे. विरोध करने पर लड़की के साथ बेरहमी से मारपीट भी किया जाता था. पुलिस कप्तान ने बताया कि इस घटना में संलिप्त अन्य आरोपियों को गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.

 

 

Please Share On