Sheikhpura:-जिले में बाल मजदूरी को लेकर छापेमारी अभियान लगातार जारी है. लगातार हो रही कार्रवाई से बाल मजदूरी कराने वाले दुकानदारों और होटल संचालको आदि में भय का माहौल देखा जा रहा है. बुधवार को भी राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग नई दिल्ली के निर्देश पर शेखपुरा जिले के चेवाड़ा नगर पंचायत क्षेत्र में छापेमारी अभियान चलाया गया. छापेमारी अभियान में शेखपुरा जिला बाल संरक्षण इकाई, कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रन फाउंडेशन की सहयोगी संस्था एनिमल एंड ह्यूमन डेवलपमेंट सोशल वेलफेयर सोसाइटी एवं जिला पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए दो बाल श्रमिकों को मुक्त करने में सफलता पाई.
मामले को लेकर जिला सूचना एवम जन संपर्क पदाधिकारी सौरभ भारती ने बताया कि बाल मजदूरों को छुड़ाने के लिए सबसे पहले चेबाड़ा बाजार स्थित सूरज किराना स्टोर में छापामारी की गई.जहां से एक बाल श्रमिक को मुक्त कराया गया.वही बाल श्रमिकों को मुक्त करने के बाद दुकानदार चंदन कुमार भड़क उठा और मुख्यालय डीएसपी कुमार वैभव से ही भीड़ गया.इसके बाद डीएसपी ने भी कड़ा रूप अख्तियार करते हुए पूरे दुकान की सघन तलाशी लेनी शुरू कर दी.
तलाशी के दौरान भारी मात्रा में मादक पदार्थ जैसे सिगरेट ,गुटका, पान मसाला आदि बरामद किया गया.बरामदगी के बाद दुकानदार चंदन कुमार को हिरासत में ले लिया गया है.साथ ही बालको से मजदूरी करवाने एवं उससे मादक पदार्थों को बेचवाने की आरोप में श्रम विभाग के द्वारा मुकदमा दर्ज किया जाएगा. इसके बाद छापेमारी टीम द्वारा शम्भू किराना स्टोर में भी छापेमारी किया गया जहां से भी एक बाल मजदूर को मुक्त कराया गया.
छापेमारी के दौरान आरक्षी उपाधीक्षक मुख्यालय कुमार वैभव, पुलिस इंस्पेक्टर मोहम्मद शमशाद अली ,बाल संरक्षण पदाधिकारी प्रदीप कुमार ,विधि सह परीवीक्षा अधिकारी साइनी सुमन, सामाजिक कार्यकर्ता श्रीनिवास, चेवाड़ा थाना की पुलिस, एनिमल एंड ह्यूमन डेवलपमेंट सोशल वेलफेयर सोसाइटी के डिस्ट्रिक्ट कॉर्डिनेटर राकेश रौशन आदि शामिल थे. इस संबंध में राकेश रोशन ने बताया कि अब तक पिछले एक सप्ताह में आठ बाल मजदूरों को विभिन्न जगहों से मुक्त कराया जा चुका है. उन्होंने कहा कि यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी.