Sheikhpura:-राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित तैराकी प्रतियोगिता में शेखपुरा के लाल ने कमाल करते हुए दो कांस्य पदक अपने नाम कर लिया. स्विमिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वाधान में कर्नाटक राज्य के बेंगलुरु में आयोजित राष्ट्रीय तैराकी प्रतियोगिता में जिले के कटारी गांव के रहने वाले कन्हैया कुमार ने यह कारनामा किया है.
प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए कन्हैया कुमार ने दो दो कांस्य पदक अपने नाम कर लिया. कटारी गांव निवासी जय सिंह के पुत्र कन्हैया कुमार के इस सफलता पर गांव के लोगों में काफी खुशी देखी जा रही है. कन्हैया कुमार वर्तमान में दानापुर आर्मी छावनी में सेवारत आर्मी का जवान है.वह तैराकी प्रतियोगिता में अक्सर भागीदारी निभाते रहता है.
खुशी व्यक्त करते हुए ग्रामीण रंजन कुमार ने बताया कि कन्हैया कुमार का तैराकी के प्रति शुरू से ही लगा हो रहा है. इससे पहले भी हुआ तेरा की प्रतियोगिता में रजत पदक जीत चुका है. कन्हैया कुमार का सपना अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आयोजित तैराकी प्रतियोगिता में पदक जीतना भी है