
Sheikhpura:-आए दिन बैंक से पैसा निकाल कर जाने वाले लोगों और सोने चांदी के गहने पहने हुए महिलाओं को निशाना उचक्कों द्वारा बनाया जा रहा है.ताज़ा मामला शेखपुरा नगर परिषद क्षेत्र के खांड पर मोहल्ले में का है.दरअसल बाइक से जा रहें एक युवक के साथ जा रहे बुजुर्ग से दो बदमाशों ने रुपयों से भरा थैला छीनने का प्रयास किया गया.वही ज़ब बाइक चला रहें युवक ने बदमाश को पकड़ा तो दूसरे बदमाश ने युवक पर धारदार हथियार से हमला कर युवक को घायल कर दिया और मौक़े से फरार हो गया.

इस घटना में युवक के आँख के नीचे गहरा ज़ख्म बन जाने से गंभीर रूप से घायल हो गया.जिसे स्थानीय लोगों की मदद से सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया.घायल की पहचान नालंदा जिला अंतर्गत भट्टबीघा गांव निवासी बलिराम यादव के पुत्र सूरज राज के रूप में हुई, जो बचपन से ही अपने ननिहाल इंदाय मोहल्ले में रहता है.


घटना के संबंध में घायल युवक के नाना व इन्दाय मोहल्ला निवासी हरदेव यादव ने बताया कि आज मेरे पुत्र की शादी का रिसेप्शन था. जिसके चलते हम घर से 20 हजार थैला में लेकर अपने नाती सूरज राज के साथ कटरा बाजार की ओर जा रहे थे.इस दौरान खांड पर मोहल्ले में जमालपुर निवासी मकरी एवं एक अन्य व्यक्ति ने खांड पर बाइक रोकवा लिया और पास में रखा रुपया छीनने का प्रयास किया.जब सूरज राज के द्वारा विरोध किया गया तो उक्त लोगों ने तेज धारदार हथियार से सूरज को घायल कर मौक़े से फरार हो गए.
