सर्वा और मालदह पंचायत पहुंचा संकल्प रथ यात्रा..कई किसानों को किया गया सम्मानित, स्वास्थ्य शिविर का भी हुआ आयोजन

Please Share On

Barbigha:-जिले बरबीघा प्रखंड के विभिन्न पंचायत में बारी-बारी से विकसित भारत संकल्प रथ यात्रा पहुंच रहा है.शनिवार को संकल्प रथ यात्रा बरबीघा प्रखंड के सर्वा और मालदह पंचायत पहुंचा. स्थानीय लोगों द्वारा पूजा कर संकल्प रथ यात्रा का स्वागत किया गया. इस अवसर पर दोनों जगह बीजेपी की प्रदेश नेत्री तथा नेशनल फर्टिलाइजर लिमिटेड की स्वतंत्रता निर्देशिका डॉक्टर पूनम शर्मा भी उपस्थित रही.

उनके द्वारा उपस्थित लोगों को केंद्र सरकार द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दिया गया. उन्होंने बताया कि केंद्र की भाजपा सरकार ने शिक्षा, स्वास्थ्य तथा किसान के जीवन स्तर में सुधार को लेकर अभूतपूर्व काम किया है. भाजपा का मुख्य उद्देश्य देश की जनता को सस्ती दवाइयां बेहतर चिकित्सा सुविधा तथा उन्नत कृषि प्रणाली प्रदान करना है.मौके पर पर दोनों पंचायत में बरबीघा रेफरल अस्पताल के द्वारा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया.



शिविर में खुद अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ फैजल अरशद और डॉ आनंद कुमार सहित अन्य चिकित्सा कर्मी शामिल हुए.शिविर में लोगों का ब्लड प्रेशर, शुगर, हार्ट, बीपी, हीमोग्लोबिन का जांच तथा सर्दी- खांसी-बुखार का इलाज करते हुए दवाई दिया गया.इस अवसर पर कृषि विज्ञान केंद्र अरियरी द्वारा खेती-बाड़ी के क्षेत्र में बेहतरीन कार्य कर रहे आधा दर्जन किसानों को सम्मानित भी किया गया. सम्मानित होने वाले किसानों में बरबीघा के प्रगतिशील किसान काशीबीघा गाँव निवासी विनोद सिंह, चेवाड़ा के ब्रह्मदेव प्रसाद के साथ साथ वीरेंद्र रजक, योगेश कुमार,

राजीव लोचन, कृष्ण मुरारी सिंह तथा मुकेश कुमार शामिल है.गौरतलब हो कि विकसित भारत संकल्प रथ यात्रा के माध्यम से केंद्र सरकार की योजनाओं का प्रचार प्रसार किया जा रहा है. जिसका मुख्य उद्देश्य अधिक से अधिक लोगों तक योजनाओं का लाभ पहुंचाना है. मौके पर महेश सिंह शंभू सिंह शिव बच्चन सिंह विनोद कुमार सहित काफी संख्या में लोगों पर उपस्थित रहे

Please Share On