
Sheikhpura:- साथियों के साथ गिरोह बनाकर लोन दिलाने के नाम पर साइबर ठगी करने वाले एक साइबर ठग को पुलिस ने हथियार और जिंदा कारतूस के साथ-साथ कई आपत्तिजनक सामान के साथ गिरफ्तार करने में सफलता पाई है. इस संबंध में प्रेस रिलीज जारी करते हुए एसपी कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि बरवीघा थाना पुलिस को गूप्त सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम-पिंजड़ी स्थित रमेश सिंह के झोपड़ीनुमा बथान में बैठकर कुछ व्यक्ति ऑनलाईन साईबर ठगी का कार्य कर रहे है.

उक्त सूचना के आधार पर बरवीघा थाना की पुलिस के द्वारा तत्काल कार्रवाई करते हुये ग्राम-पिंजड़ी में रमेश सिंह के बथान पर छापेमारी की कार्रवाई की गयी.जहाँ पुलिस को देखकर साईबर अपराधी भागने लगे तो पुलिस के द्वारा पीछा करते हुये एक साईबर अपराधी को पकड़ा गया, जबकि दो साईबर अपराधी मोवाईल फेंककर भागने में सफल हो गये.


वही भागने बाले में ऋषिकेश कुमार और रिशु कुमार दोनों पिता रमेश सिंह, सा०-पिंजड़ी, थाना-बरवीघा, जिला-शेखपुरा शामिल है.बथान की तलाशी लिये जाने पर वहाँ से बैग में रखा एक लैपटॉप, चौकी पर चादर के अन्दर से एक देशी कट्टा, 04 कारतुस भी बरामद किया गया. चौकी पर से ही एक पॉलीथीन में रखा विभिन्न बैंक का ए०टी०एम० कार्ड तथा चार मोबाइल भी बरामद हुआ.

जप्त मोवाईल के विश्लेषण से बजाज फाईनेन्स का एप्रुभल लेटर, फर्जी आई०डी०कार्ड, एस०बी०आई० ऑन लाईन ट्रांजक्शन का फर्जी मैसेज बजाज कम्पनी के एकाउण्ड केडिट से संबंधित, आसाम राज्य का फर्जी ड्राईविंग लाईसेंस दूसरे व्यक्ति के नाम से तथा कई तरह के फर्जी दस्तावेज लॉन तथा बैंक से संबंधित, विभिन्न राज्यों के लोगों का मोवाईल नम्बर, एकाउण्ड डिटेल विभिन्न बैंक का पाया गया.
पूछ-ताछ के कम में बताया गया है कि सभी मिलकर बजाज फायनेंस कम्पनी, आदित्य बिरला फायनेंस कम्पनी, एस०बी०आई० बाईक इन्सुरेंस कम्पनी के नाम पर लॉन दिलाने का झांसा देकर साईबर ठगी का कार्य करते थे. इस संदर्भ में बरवीघा थाना काण्ड सं0-537/23 दर्ज करते हुये अनुसंधान की कार्रवाई प्रारम्भ किया गया है.