सरसो के खेत में बकरी जाने पर दो पक्षों में हुआ भयंकर मारपीट..चलाई गई गोलियां कई लोग हुए घायल

Please Share On

Barbigha:-जिले के बरबीघा प्रखंड के जयरामपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव में रविवार को खेत में बकरी जाने को लेकर उठे विवाद में दो पक्षों में भयंकर मारपीट हो गई.इस घटना में एक पक्ष से जुगेश्वर यादव के पुत्र 40 वर्षीय सुरेंद्र यादव गंभीर रूप से घायल हो गया.दबंगों ने इतना पीटा की उसका सिर चार जगह से फट गया जबकि दाहिने हाथ की हड्डी टूट कर बाहर निकाल कर पड़ी. स्थानीय लोगों की मदद से तुरंत उसे इलाज के लिए रेफरल अस्पताल बरबीघा में भर्ती कराया गया.जहां से बेहद गंभीर स्थिति में प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया.

इस घटना में सुरेंद्र यादव के अलावा, उसकी पत्नी पिंकी देवी छोटा भाई रामप्रवेश यादव ,गोल्डन कुमार के साथ साथ राजेश यादव, सुग्गा यादव सहित आधा दर्जन लोग घायल हो गए. मारपीट करने का आरोप पड़ोस के ही रहने वाले संजय यादव, रितेश कुमार जितेंद्र कुमार, मनीष कुमार, सहित अन्य लोगों पर लगाया गया है.



वह दूसरे पक्ष से सिंघेश्वर यादव के 50 वर्षीय पुत्र संजय यादव भी गंभीर रूप से घायल हुए हैं.वही अजीत कुमार, पिंटू यादव और नीरज कुमार को भी चोट लगी है.ग्रामीण सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दोनों पक्षों से मारपीट के दौरान एक दूसरे पर कई राउंड फायरिंग भी किया गया है.हालांकि पुलिस ने गोलीबारी की घटना होने से इनकार किया है.घटना को लेकर सुरेंद्र यादव के परिजनों ने बताया कि उसकी एक बकरी चरते हुए कैलाश यादव के पुत्र जितेंद्र कुमार के खेत में चली गई थी. इस बात से खफा जितेंद्र कुमार बकरी को बेरहमी से पीट रहा था.

गंभीर रूप से घायल सुरेंद्र यादव अपनी बकरी को बचाने जब पहुंचा तो बात कही काफी बढ़ गई.देखते ही देखते मामूली झगड़ा हिंसक झड़प में तब्दील हो गया.दोनों पक्ष से लोग एक दूसरे के खून के प्यासे हो गए. वही जानकारी के मुताबिक दोनों पक्षों में जमीन विवाद को लेकर पुरानी रंजिश चल रही है. अब तक दोनों पक्षों में कई बार भयंकर मारपीट की घटना हो चुकी है. पूरे मामले को लेकर जयरामपुर थाना अध्यक्ष मनोज कुमार झा ने बताया कि पुलिस घटना पर नजर बनाए हुए हैं.आवेदन मिलते ही दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी

Please Share On