
Sheikhpura:- साइकिल पर सवार होकर सोमवार की सुबह 5:00 बजे कोचिंग पढ़ने के लिए शेखपुरा जा रहे एक छात्र की रास्ते में अज्ञात अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी. यह घटना शेखपुरा सदर प्रखंड के हसनगंज रेलवे गुमटी के पास गठित हुई है.मृतक छात्र की पहचान जिले के अरियरी प्रखंड के तेलडीह गांव निवासी कृष्ण यादव के पुत्र 19 वर्षीय पुत्र सूरज कुमार के रूप में किया गया है.

जानकारी के मुताबिक युवक शेखपुरा में रहकर ही पढ़ाई करता था. रविवार को छुट्टी होने के कारण अपने घर पहुंचा था. सोमवार की सुबह वह साइकिल पर सवार होकर कोचिंग करने के लिए शेखपुरा लौट रहा था. तभी पहले से रास्ते में घात लगाए अपराधियों ने चार गोली मारकर उसे मौत के घाट उतार दिया.घटना का कारण गांव में चल रहा जमीनी विवाद बताया जा रहा है.


वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची शेखपुरा टाउन थाने की पुलिस ने तुरंत लाश को जप्त कर पोस्टमार्टम के लिए शेखपुरा सदर अस्पताल भेज दिया है.थाना अध्यक्ष विनोद राम ने बताया कि पुलिस मामले की पूरी तरह से जांच पड़ताल कर रही है. दोषि किसी हालत में नहीं बचेंगे.जल्द से जल्द पड़कर सलाखों के पीछे भेजने का काम किया जाएगा.
